● Sarang Tanay@Madhepura.
मधेपुरा/बिहार: भारत सरकार द्वारा आजादी के 75वें वर्ष में न्यू इंडिया@75 कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं के बीच एड्स एवं अन्य महत्वपूर्ण मामलों को लेकर जागरुकता बढ़ाना है।
उक्त बातें बिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिति के सहायक निदेशक (युवा) एवं न्यू इंडिया कैंपेन के राज्य संयोजक राहुल कुमार सिंह ने कही।
वे सोमवार को न्यू इंडिया@75 कैंपेनिंग को सफल बनाने हेतु जिला स्तर पर गठित कार्यकारी समूह की टीपी कॉलेज, मधेपुरा में आयोजित बैठक का ऑनलाइन उद्घाटन कर रहे थे। उन्होंने कहा कि युवा ही देश के भविष्य हैं और उन्हीं के ऊपर देश के नवनिर्माण की जिम्मेदारी है। अतः न्यू इंडिया@75 कैंपेन में युवाओं की सक्रिय भागीदारी अपेक्षित है।
उन्होंने कहा कि युवा के ऊपर ही हमारे देश का भविष्य निर्भर है। देश का नवनिर्माण युवाओं की भागीदारी से ही संभव है। युवाओं से अपेक्षा है कि वे न्यू इंडिया@75 कैंपेन में सक्रिय रूप से भाग लें।
उन्होंने कहा कि हमें युवाओं को एड्स एवं अन्य बीमारियों से बचाना है और उनके माध्यम से समाज में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता लानी है। युवाओं की उर्जा को सकारात्मक दिशा देकर एक स्वस्थ, सबल एवं समृद्ध भारत का निर्माण करना है। उन्होंने कहा कि इस कैंपेन में भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय और विशेष रूप से टीपी कॉलेज का प्रदर्शन काफी सराहनीय है।
विशिष्ट अतिथि हिंदी विभागाध्यक्ष डाॅ. वीणा कुमारी ने कहा कि एड्स के कारण हमारी रोग प्रतिरोधक क्षमता में ह्रास होने लगता है। अबतक एड्स का कोई ठोस इलाज नहीं खोजा जा सका है। इससे बचाव ही इलाज है।
उन्होंने बताया कि भारत में प्रत्येक वर्ष 10 लाख से अधिक लोग एड्स से संक्रमित होते हैं। बड़ी संख्या में युवा भी एड्स की चपेट में आ रहे हैं। अभी भी देश में 15-49 वर्ष के लगभग 25 लाख लोग एड्स से प्रभावित हैं।
मुख्य अतिथि राष्ट्रीय सेवा योजना(NSS) के समन्वयक डाॅ. अभय कुमार ने कहा कि न्यू इंडिया आजादी के 75वें वर्ष में भारत सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना है। इसके अंतर्गत विश्वविद्यालय के सात महाविद्यालयों का चयन गर्व की बात है। इनमें मधेपुरा से टी. पी. काॅलेज, मधेपुरा, केपी काॅलेज, मुरलीगंज, बीएनएमभी काॅलेज मधेपुरा एवं मधेपुरा काॅलेज मधेपुरा, सहरसा से रमेश झा महिला कॉलेज तथा सुपौल से एएलवाई काॅलेज एवं डिग्री काॅलेज के नाम शामिल हैं।
उन्होंने सभी चयनित महाविद्यालय के प्रधानाचार्यों एवं नोडल पदाधिकारियों को बधाई दीं और विद्यार्थियों से अपील की कि इस कैंपेन में अपना पंजीयन(रेजिस्ट्रेशन) कराएँ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रधानाचार्य डाॅ.के.पी.यादव ने कहा कि कॉलेज सभी छात्रोपयोगी योजनाओं में बढ़चढ़कर भाग ले रहा है। गत दिनों कॉलेज में कई ऑनलाइन कार्यक्रम आयोजित हुए, जिससे हमारे विद्यार्थी काफी लाभान्वित हुए हैं। बिहार सरकार के हैल्थ डिपार्टमेंट द्वारा यहाँ सेहत केंद्र की भी स्थापना की गई है। स्वास्थ्य विभाग और विशेष रूप से बिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिति के विभिन्न कार्यक्रमों में भी महाविद्यालय की महती भागीदारी रहती है।
उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि न्यू इंडिया@75 कार्यक्रम में भी कॉलेज अव्वल रहेगा। हमारे शिक्षक शिक्षकेतर कर्मचारी एवं विद्यार्थी इसमें अपनी-अपनी भूमिका निभाएँगे।
कार्यक्रम का संचालन करते हुए कैंपेन के जिला नोडल ऑफिसर सह विश्वविद्यालय जनसंपर्क पदाधिकारी डाॅ. सुधांशु शेखर ने बताया कि पंजीयन(रेजिस्ट्रेशन) की अंतिम तिथि 11 अगस्त 2021 तक है। अतः जल्द-से-जल्द विद्यार्थियों का पंजीयन(रेजिस्ट्रेशन) कराएँ।
उन्होंने बताया कि इस अभियान के तहत तीन प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा। ये तीनों प्रतियोगिताएं एड्स नियंत्रण से संबंधित निर्धारित थीम पर होगी। इसके तहत पहली प्रतियोगिता 13-20 अगस्त 2021 तक शार्ट वीडियो से संबंधित होगी। इसमें प्रतिभागी को एक मिनट का विडियो प्रस्तुत करना होगा। द्वितीय चरण में 12-20 अक्टूबर 2021 तक पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता और तीसरे चरण में 1-7 दिसंबर 2021 तक भाषण प्रतियोगिता होना है।
उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम विद्यार्थियों के लिए अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने का एक सुनहरा अवसर है। सभी प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र और विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वालों को पुरस्कार दिया जाएगा।
बैठक में सर्वसम्मति से न्यू इंडिया@75 कैंपेन की सराहना की गई और इसमें बीएनएमयू पर विशेष ध्यान देने हेतु बिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिति के प्रति साधुवाद व्यक्त किया गया। सभी सदस्यों ने विशेष रूप से परियोजना निदेशक संजय कुमार सिंह (अध्यक्ष), अपर परियोजना निदेशक डाॅ. अभय प्रसाद (उपाध्यक्ष) एवं सहायक निदेशक (युवा) राहुल सिंह (संयोजक) को धन्यवाद दिया। ब्रांड एम्बेसडर द्वय निशा कुमारी एवं सौरभ कुमार तथा सेहत केंद्र के पीयर एडूकेटर द्वय नीशू कुमारी एवं सूरज प्रताप को विशेष रूप से युवाओं के बीच जागरूकता कार्यक्रमों के आयोजन की जिम्मेदारी दी गई।
नेहरू युवा केंद्र की हुस्न जहाँ, अर्थपाल डाॅ. ए. के. मल्लिक, एनएसएस के पूर्व कार्यक्रम पदाधिकारी डाॅ. उपेंद्र प्रसाद यादव, वर्तमान कार्यक्रम पदाधिकारी डाॅ. स्वर्ण मणि, एनसीसी पदाधिकारी, लेफ्टिनेंट गुड्डु कुमार, बी. एड. विभागाध्यक्ष डाॅ. जावेद अहमद ने भी कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु सुझाव दिया।
अतिथियों का स्वागत परीक्षा नियंत्रक डाॅ. मिथिलेश कुमार अरिमर्दन ने किया। धन्यवाद ज्ञापन बीएनएमयू के सीनेट-सिंडिकेट सदस्य सह राजकीय अंबेडकर कल्याण छात्रावास के अधीक्षक डाॅ. जवाहर पासवान ने की।
इस अवसर पर राजनीति विज्ञान विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर डाॅ. रोहिणी, अरूण कुमार, डॉ. कुंदन कुमार सिंह, डॉ. आशुतोष झा, अमित कुमार, डाॅ. विकास आनंद, मो. नदीमअहमद अंसारी, डाॅ. आशीफ अली, डाॅ. अनीश कुमार, गोविंद कुमार, सुप्रिया कुमारी, डाॅ. सुभाष पासवान, डाॅ. आरती झा, डाॅ. प्रभात रंजन, डाॅ. अशोक कुमार अकेला, विवेकानंद, सौरभ कुमार चौहान, मणीष कुमार, अंशु प्रिया, ज्योति कुमारी, पुनीता कुमारी, सुषमा कुमारी, आर्यन राज आदि उपस्थित थे।
मालूम हो कि मालूम हो कि गत 5 अगस्त 2021 को जिला स्तर पर गठित समूह की बैठक बीएनएमयू के केंद्रीय पुस्तकालय में कुलपति प्रो.( डाॅ.)आर.के.पी.रमण की अध्यक्षता में आयोजित की गई थी। उसमें सभी महाविद्यालयों में बैठक आयोजित करने का निर्णय लिया गया था।।


कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें