मुरलीगंज(मधेपुरा): भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय, मधेपुरा अंतर्गत 7 कॉलेजों का चयन न्यू इंडिया@75 कैंपेन हेतु किया गया। उन 7 कॉलेजों में से एक केपी कॉलेज, मुरलीगंज(मधेपुरा) भी है। यह कॉलेज परिवार के लिए बहुत ही गौरव की बात है। इससे पूर्व भी 2020 में बिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिति पटना द्वारा युवा संचार ऑनलाइन प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित की गई थी। इस प्रतियोगिता में कॉलेज की छात्रा ने जिला स्तर पर ,कमिश्नरी स्तर पर प्रथम तथा राज्य स्तर पर बीएन मंडल विश्वविद्यालय, मधेपुरा का नेतृत्व किया है। इस बार भी हम सभी को मिलकर इस अभियान को सफल बनाना है और अपने कॉलेज का नाम रोशन करना है।
नोडल पदाधिकारी डॉ. अमरेंद्र कुमार ने कहा कि भारत सरकार ने वर्ष 2022 में देश की आजादी की 75 वीं वर्षगांठ मनाने का निर्णय लिया है। इसी कड़ी में बिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिति पटना ने न्यू इंडिया @75 कैंपेनिंग कार्यक्रम की घोषणा की है।उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम के तहत कॉलेज को एचआईवी ऐड्स अवेयरनेस का थीम मिला है। इनके बारे में विभिन्न माध्यमों द्वारा जागरूकता कार्यक्रम और पंजीकृत विद्यार्थियों के बीच विभिन्न तीन चरणों में प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। पहली प्रतियोगिता 13 से 20 अगस्त 2021 तक शॉर्ट वीडियो से संबंधित होगी। इसमें प्रतिभागी को निर्धारित थीम पर 1 मिनट का वीडियो प्रस्तुत करना होगा। दूसरे चरण में 12 से 20 अक्टूबर 2021 तक पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। तीसरे चरण में 1 से 7 दिसंबर 2021 तक भाषण प्रतियोगिता का आयोजन कराया जाना है। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम कॉलेज के विद्यार्थियों के लिए अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने का एक सुनहरा अवसर है। इसके अंतर्गत सभी विद्यालय एवं महाविद्यालय के सभी प्रतिभागियों को तीन चरणों में आयोजित प्रतियोगिता हेतु प्रमाण पत्र दिया जाएगा। साथ ही प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले को पुरस्कार दिया जाएगा। इस अवसर पर डॉ रविंद्र कुमार, डॉ अली अहमद मंसूरी ,डॉ. अमरेंद्र कुमार त्रिदेव निराला , डॉक्टर शिवा शर्मा,नीरज कुमार निराला, देवाशीष देव ,गजेंद्र दास, विकास कुमार ,सिंटू कुमार , महेश राम, मीना कुमारी, शुभा देवी, राजेश कुमार, अभिषेक कुमार,छात्र नेता पिंटू यादव, तथा कॉलेज के ब्रांड एंबेसडर शाहीन और सूरज आदि उपस्थित उपस्थित थेl।


कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें