मधेपुरा/बिहार: के पी कॉलेज मुरलीगंज के कैम्पस में प्राचार्य प्रो डॉ राजीव रंजन की अध्यक्षता में पूर्व प्रभारी प्रचार्य प्रो (डॉ) राजीव कु. मल्लिक के पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय,पटना के प्रति कुलपति के रूप में चयनित होने पर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।कॉलेज के प्राध्यापकों द्वारा गुलदस्ता, माला एवं अंग वस्त्र पहनाकर प्रो डॉ राजीव कुमार मल्लिक का सम्मानित किया।
सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए प्राचार्य प्रो डॉ राजीव रंजन ने कहा कि कॉलेज के लिए बड़े गौरव की बात है कि पूर्व प्रभारी प्राचार्य डॉ राजीव कु. मल्लिक का चयन राजभवन सचिवालय पटना द्वारा पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय पटना के प्रति कुलपति के रूप में किया गया है, डॉ मल्लिक कॉलेज ही नहीं यूनिवर्सिटी में भी अंग्रेजी विभाग के विद्वान शिक्षकों में से एक रहे हैं। वे हमेशा छात्र / छात्राओं को अपने शैक्षणिक विकास के लिए प्रेरित करते रहे हैं, शैक्षणिक विकास हमेशा इनका लक्ष्य रहा है। इतिहास विभाग के प्राध्यापक सह राष्ट्रीय सेवा योजना(NSS) के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ अमरेंद्र कुमार के द्वारा भारत का सविधान की प्रति भेंंट की गई। वही सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए प्रति कुलपति डॉ राजीव कुमार मलिक ने कहा कि शिक्षा सेवा का प्रारंभ उन्होंने केपी महाविद्यालय से किया। केपी महाविद्यालय से ही आज प्रति कुलपति के पद तक पहुंचे हैं। एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ अमरेंद्र कुमार द्वारा संविधान की प्रति भेंट किए जाने पर उन्होंने कहा कि मेरे लिए बड़े गौरव की बात है की इस कॉलेज के संस्थापक कमलेश्वरी प्रसाद यादव जो संविधान निर्मात्री सभा के सदस्य और उसी संविधान की प्रति आज मुझे दी गई है, जो कि मेरे लिए बड़े सम्मान की बात है और मैं इस संविधान के अनुरूप ही कार्य करते हुए अपने कर्तव्यों का निर्वहन करुंगा ।
मौके पर
प्रो महेंद्र मंडल, प्रो सुशांत कु. सिंह, प्रो अली अहमद मंसूरी, डॉ रविंद्र, डॉ पंकज, डॉ शिवा शर्मा, डॉ विजय पटेल, डॉ चंद्रशेखर आजाद, डॉ प्रतीक कुमार ,डॉ त्रिदेव निराला, डॉ सज्जाद अख्तर, डा.दिपक कुमार,डॉ अमित रंजन, डॉ राघवेंद्र कुमार, डॉ नजराना आजमी आदि मौजूद रहे।।


कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें