मधेपुरा/बिहार: सामाजिक,सांस्कृतिक एवं साहित्यिक संस्था सृजन दर्पण के द्वारा सामाजिक न्याय के पुरोधा मंडल कमीशन के अध्यक्ष एवं बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री बीपी मंडल के 103वीं जयंती के अवसर पर संस्थापक सचिव विकास कुमार के नेतृत्व में बीएन मंडल विश्वविद्यालय के परिसर में कुलपति प्रो डॉ आरकेपी रमन, डॉ नरेश कुमार,डॉ राजकुमार संस्था अध्यक्ष डॉ ओम प्रकाश ओम आदि ने पौधारोपण किया।
मौके पर कुलपति ने कहा वर्षों से दबे कुचले हाशिए पर पडे़ लोगों को आदरणीय बीपी मंडल ने मुख्यधारा में लाने का काम किया। उन्होंने कहा सृजन दर्पण पर्यावरण संरक्षण एवं सांस्कृतिक विरासत को सहजने और प्रसारित करने में लगे रहता है। मधेपुरा महाविद्यालय, मधेपुरा के परिसर में प्रधानाचार्य डॉ अशोक कुमार,ने पौधारोपण किया। प्रधानाचार्य ने कहा श्रद्धेय बीपी मंडल का पिछड़े वर्ग को उन्नति एवं समाजिक समरसता का काम राष्ट्रीय फलक पर मील का पत्थर साबित हुआ । टीपी कॉलेज कैंपस में प्रधानाचार्य प्रो डॉ केपी यादव, डॉ जवाहर पासवान, डॉ विश्वनाथ विवेका, डॉ वीणा कुमारी, डॉ प्रकृति राय, खुशबू कुमारी, संस्था सदस्या अनुजा कुमारी, रुचि ,स्नेहा आदि ने पौधारोपण किया । केपी यादव ने कहा कि ऊँच नीच के कई स्तरों में बटे समाज में वर्षों की जड़ता थी, जिसमें पिछले तबकों को घुटन के साथ जीने की मजबूरी थी, इसे दूर करने में बीपी मंडल का काम चिर स्मरणीय रहेगा । वहीं डाँ. जवाहर पासवान ने कहा ऐसी विभूति की जयंती हमें समाजिक समरसता हेतु प्रयासरत रहने के लिए प्रेरित करता है, एक संस्था के रूप में सृजन दर्पण पिछले कई वर्षों से ऐसे महापुरुष की जयंती पर पौधारोपण करते आ रहा है।।


कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें