मधेपुरा/बिहार: बी.एन.मंडल विश्वविद्यालय लालू नगर, मधेपुरा के सिंडिकेट-सीनेट सदस्य डाॅ.जवाहर पासवान ने कुलपति प्रो.(डॉ.)आर के पी रमण को आवेदन देकर पाँच माँगों को अविलंब पूरा करने का अनुरोध किया है। इनमें माँग की गई है कि जो भी नवनियुक्त असिस्टेंट प्रोफ़ेसरों अपनी प्रक्ष्यिमान अवधि पूरी कर चुके हैं, उन सबों की सेवा संपुष्टी की जाए। जिन 51 नवनियुक्त असिस्टेंट प्रोफ़ेसरों की सेवासंपुष्टि हेतु पत्र निर्गत हो चुका है, उसमें लगा अनावश्यक नोट हटाया जाए। वर्ष 2003 एवं वर्ष 2016-2017 में नियुक्त जिन असिस्टेंट प्रोफ़ेसरों की सेवासंपुष्टि हो गई है, उनकी मौलिक नियुक्ति की तिथि से संबंधित अधिसूचना जारी की जाए। इसके अलावा नार्थ कैम्पस में चयनित स्थल पर (अथवा जहाँ भी देना हो) अविलंब जननायक कर्पूरी ठाकुर की प्रतिमा के लिए जगह आवंटित किया जाए।
डाॅ. जवाहर ने बताया कि जनवरी 2021 में आयोजित सिंडिकेट की बैठक में उन्होंने इन माँगों को रखा था। इन माँगों पर सिंडिकेट में सकारात्मक निर्णय लिया गया था और कुलपति ने उसे अविलंब पूरा करने का आश्वासन भी दिया था। लेकिन कतिपय कारणों से अभी तक माँगें पूरी नहीं हो सकी हैं।
कुलपति ने कहा कि सभी मुद्दों पर सकारात्मक कार्रवाई हो रही है।
इस अवसर पर जनसंपर्क पदाधिकारी डाॅ. सुधांशु शेखर एवं कुलपति के निजी सहायक शंभू नारायण यादव उपस्थित थे।।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें