● Sarang Tanay@Madhepura.
मधेपुरा/बिहार: स्नातकोत्तर गवेषणा परिषद् (पीजीआरसी) की बैठक आगामी 3, 4 एवं 5 मई 2021को पूर्वाह्न साढ़े ग्यारह बजे से केंद्रीय पुस्तकालय सभागार में होगी। जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ. सुधांशु शेखर ने बताया कि 3 मई को सामाजिक विज्ञान संकाय, 4 मई को मानविकी संकाय और 5 मई को विज्ञान एवं वाणिज्य संकाय की बैठक होगी।
बैठक में कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु निर्धारित सभी दिशानिर्देशों का पालन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि कुलपति प्रो( डॉ.) आर के पी रमण लगातार विश्वविद्यालय के शैक्षणिक उन्नयन हेतु प्रयासरत हैं और विश्वविद्यालय में शोध की गुणवत्ता को बढ़ावा देना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता में शामिल है। इस संदर्भ में भी यह बैठक काफी महत्वपूर्ण है। इससे विश्वविद्यालय में शोध-कार्य को गति मिलेगी। उन्होंने बताया कि अकादमिक निदेशक प्रोफेसर डॉ.एम.आई.रहमान उक्त बैठक के एजेंडों को अंतिम रूप देने में लगे हैं। कुलपति के अनुमोदनोपरांत उसे सभी सदस्यों को उपलब्ध कराया जाएगा।।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें