मधेपुरा: सदर हॉस्पिटल में "प्रांगण रंगमंच" के द्वारा रक्तदान शिविर हुआ आयोजन... - News Express Now :: Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News, | हिन्दी न्यूज़ लाइव

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

मंगलवार, 27 अप्रैल 2021

मधेपुरा: सदर हॉस्पिटल में "प्रांगण रंगमंच" के द्वारा रक्तदान शिविर हुआ आयोजन...

● Sarang Tanay@Madhepura.
मधेपुरा/बिहार: वैश्विक महामारी कोरोना वायरस(कोविड-19 ) से जहाँ लोग एक - एक साँस लेने के लिए हवा/ऑक्सीजन के मोहताज हो गए हैं वहीं दूसरी तरफ सदर हॉस्पिटल मधेपुरा के रक्त -अधिकोष(ब्लड बैंक) में रक्त की भी भारी कमी हो गई है। ब्लड बैंक में ब्लड की भारी कमी को देखते हुए सोमवार को "प्रांगण रंगमंच" के द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया। लेकिन रक्तदान को लेकर फैली मिथ्या और कोरोना संक्रमण के भय/डर के कारण मात्र 2 यूनिट ही रक्तदान संभव हो पाया। प्रांगण रंगमंच की गरिमा उर्विशा और युवा गायक सुनीत साना ने अध्यक्ष डॉ संजय कुमार परमार की अध्यक्षता में सदर हॉस्पिटल रक्त अधिकोष मधेपुरा में अधिकोष इंचार्ज राजकुमार पुरी के देखरेख में रक्तदान की प्रक्रिया पूरी करवाई गई । हालांकि दोनों रक्तदाताओं ने अपना नाम सार्वजनिक करने से मना किया है। "प्रांगण रंगमंच" के अध्यक्ष डॉ संजय परमार ने रक्तवीरों को शुभकामनाएँ दी है। वहीं गरिमा उर्विशा कहती हैं कि जितनी अधिक मात्रा में रक्त की आवश्यकता होती है, उतनी मात्रा में रक्तदान नहीं हो पाता। जिस कारण अधिकांशतः अधिकोष खाली ही रहता है। हर नागरिक की जिम्मेदारी है कि वह समय-समय पर रक्तदान करे क्योंकि रक्त किसी फैक्ट्री में नहीं बनाया जा सकता है। बता दें कि गरिमा स्वयं 8 बार रक्तदान कर चुकी है। वहीं सुनीत साना आम जनमानस से रक्तदान करने की अपील करते हैं। सुनीत साना भी 3 बार रक्तदान कर चुके हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Pages