● Sarang Tanay@Madhepura.
मधेपुरा/बिहार: कोरोना काल में शादी में आने का न्योता मिलते ही लोग हाथ जोड़ लेते हैं। कहते हैं, माफ कीजिए, नहीं आ सकते आपकी शादी में। हालांकि, कई लोग वीडियो कॉल के माध्यम से शादी समारोह में शामिल हो रहे हैं। इससे आयोजकों का मान भी रह जाता और कोविड-19 नियमों का पालन भी।
● निमंत्रण मिलते ही हाथ जोड़ लेते हैं लोग:
शादी का निमंत्रण मिलते ही लोग हाथ जोड़ ले रहे हैं। लोगों का साफ कहना होता है अभी कोरोना है तो आपका निमंत्रण स्वीकार नहीं कर सकते। हालांकि, कुछ लोग वीडियो कॉल के माध्यम से शादी में जुड़ने का वादा जरूर करते हैं।
● ई-कार्ड का बढ़ गया क्रेज:
कोरोना संक्रमण को देखते हुए लोगों के बीच अभी के समय में ई-कार्ड की मांग बढ़ रही है। इस कार्ड की खासियत होती है कि इसको अपने अनुसार म्यूजिक और वीडियो के साथ तैयार किया जाता है। वीडियो की लम्बाई और स्तर के अनुसार इसके पैसे होते हैं।।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें