● Sarang Tanay@Madhepura.
मधेपुरा/बिहार: 22 मार्च अर्थात बिहार दिवस के उपलक्ष्य में सोमवार को अपराह्न 12 :30 बजे से बीएनएमयू के केंद्रीय पुस्तकालय सभागार में "सामाजिक, सांस्कृतिक एवं आर्थिक परिप्रेक्ष्य में बिहार के विकास में कोसी प्रमंडल का योगदान" विषयक एक राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन सुनिश्चित है। इसके मुख्य वक्ता इतिहास विभाग, पश्चिमी परिसर, सहरसा के सेवानिवृत्त प्राध्यापक डाॅ. विद्यानंद मिश्र होंगे। यह जानकारी जनसंपर्क पदाधिकारी डाॅ. सुधांशु शेखर ने दी।
उन्होंने बताया कि इस अवसर पर उद्घाटनकर्ता सह अध्यक्ष कुलपति प्रोफेसर डॉ.आर के पी रमण एवं मुख्य अतिथि प्रति कुलपति प्रोफेसर डॉ. आभा सिंह होंगी। कार्यक्रम का संचालन शिक्षाशास्त्र विभाग के प्रोफेसर इंचार्ज प्रोफेसर डॉ. नरेश कुमार करेंगे और अकादमिक निदेशक प्रोफेसर डॉ. एम. आई. रहमान आयोजन सचिव की भूमिका निभाएँगे।
उन्होंने बताया कि सेमिनार में सभी पदाधिकारियों, शिक्षकों, शोधार्थियों एवं कर्मचारियों को आमंत्रित किया गया है। सभी प्रतिभागी मास्क लगाएँगे एवं सेनेटाइजर का प्रयोग करेंगे। कार्यक्रम का "बीएनएमयू संवाद के यू-ट्यूब चैनल" पर लाइव प्रसारण भी होगा।।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें