मधेपुरा: मेडिकल कॉलेज के कार्यपालक सहायक ने काला बिल्ला लगाकर जताया विरोध... - News Express Now :: Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News, | हिन्दी न्यूज़ लाइव

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

शनिवार, 13 मार्च 2021

मधेपुरा: मेडिकल कॉलेज के कार्यपालक सहायक ने काला बिल्ला लगाकर जताया विरोध...

● Sarang Tanay@Madhepura.
मधेपुरा/बिहार: बिहार राज्य कार्यपालक सहायक सेवा संघ के पत्रांक 30/ 2021 दिनांक 9/3/ 2021 के आह्वान पर लंबित मांगों की पूर्ति नहीं किए जाने के विरोध में आज जननायक कर्पूरी ठाकुर मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल मधेपुरा के कार्यपालक सहायक ने काला बिल्ला लगाकर कार्य किया। बेसा जिला उपाध्यक्ष  प्रकाश कुमार ने कहा कि 2015 में गठित हाई लेवल कमिटि की अनुशंसा को लागू करने एवं बिहार प्रशासनिक सुधार मिशन सोसायटी(BPSM) पटना के शासी परिषद की 29 वी बैठक की कार्यवाही की कंडिका 6,7,8  एवं 9 को तत्काल प्रभाव से निरस्त करने तथा अन्य लंबित मांगों की पूर्ति के लिए सभी कार्यपालक सहायक दिनांक 13 -03- 2021 तक काला बिल्ला लगाकर कार्य करेंगे, अगर हमारी मांगे पूरी नहीं की जाएगी तो 15 मार्च 2021 से सभी कार्यपालक सहायक अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने के लिए विवश होंगे।।
   मौके पर सिंटू ,उदय, अनिल,आर्यन कुमार , मुकेश ,आनंद, रंजीत, रजनीश, गुड़िया कुमारी,सुदामा कुमारी, मधु, पूजा ,मधुमिता, निशा, सोनी रानी ,सुनील, नेहा ,अनिल कुमार राज ,पल्लवी, रतन ,अर्चना, साक्षी, प्रिया, निधि , बबलू, सोहन, अमरेंद्र सहित अन्य भी थे।।।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Pages