मधेपुरा। महाशिवरात्रि के मौके पर सिंहेश्वर नाथ कि बारात धूमधाम से निकाली गई। गाजे-बाजे और भूत प्रेत के भेस में बाबा के निराले भक्त बारात में शामिल हुए।
बाबा की बारात निकलने से पूर्व बाजार में दुकानदारों ने अपने-अपने घरों के आगे साफ-सफाई और पानी का छिड़काव किया। सिंहेश्वर स्थान में निकली बाबा के बारात में स्कूली बच्चे भी आकर्षक झांकी के साथ बारात में शामिल हुए। वहीं स्थानीय लोगों द्वारा भी भूत प्रेत बन कर बाबा के बारात को आकर्षक बनाया।
मंदिर परिसर से बारात निकलते ही पूरा सिंहेश्वर हर हर महादेव के साथ भक्तिमय के माहौल से गुंजायमान हो गया। बाबा के बारात में हजारों लोग शामिल हुए। बारात की अगुवाई में दर्जनों घुड़सवार भी शामिल रहे। बारात मंदिर प्रांगण से निकलकर मेन रोड होते हुए पुरानी बैंक रोड होते हुए गौरीपुर स्थित मां गौरी के दरबार पहुंचे। जहां उनका भव्य स्वागत किया गया।
श्री सिंहेश्वर बाबा के बारात के स्वागत को माड़वारी संघ के द्वारा शर्मा चौक पर लस्सी, पानी, अबीर- गुलाल और फुल कि वर्षा कर किया गया। जबकि मां गौरी मंदिर समिति ने गौरीपुर में ठंडई और फल के साथ बारातियों का स्वागत किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें