मधेपुरा। ऑल इण्डिया स्टूडेंट्स फेडरेशन(AISF) का मधेपुरा जिला सम्मेलन बुधवार को संपन्न हुआ। सम्मेलन में जिले के अलग-अलग प्रखंडों से 150 छात्र प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। सम्मेलन की शुरुआत एआईएफएफ के पूर्व राज्य सचिव प्रमोद प्रभाकर ने झंडोत्तोलन कर किया। इसके बाद सम्मेलन में मौजूद अतिथियों सहित छात्र प्रतिनिधियों ने दिवंगत नेताओं, किसानों और सीमा पर शहीद जवानों के प्रति 2 मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि दी।
शहर के अल्पसंख्यक छात्रावास में आयोजित सम्मेलन का उदघाटन करते हुए बीएनएमयू के पूर्व कुलसचिव प्रो सचिंद्र महतो ने कहा कि छात्र शक्ति राष्ट्र शक्ति है। उन्होंने कहा कि नए समय में नई सोच एवं जोश के साथ काम करना होगा। प्रो. सचिन्द्र ने संबोधित करते हुए कहा कि आज नई टेक्नोलॉजी के युग में हमसब को काम करना है। जिस टेक्नोलॉजी पर पूंजी पतियों का कब्जा है। उन्होंने कहा कि आज शिक्षा सुविधा नहीं व्यापार बनकर रह गया है। सामाजिक बदलाव की लड़ाई के लिए भगत सिंह के रास्ते पर चलकर आगे बढ़ना होगा ।
सम्मेलन के स्वागताध्यक्ष प्रो. आलोक कुमार ने कहा कि छात्र देश के भविष्य हैं, छात्रों को देश हित में और इंसानियत के लिए काम करने की बात कही। उन्होंने कहा कि बेहतर शिक्षा एवं समाज निर्माण के लिए संघर्ष को तेज करना होगा। सम्मेलन में मौजूद विशिष्ट अतिथि चंद्रशेखर कुमार ने कहा कि छात्रों को वैज्ञानिक तरीके से सोचने समझने की जरूरत है। देश में धर्म के नाम पर अंधविश्वास को बढ़ावा दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रवाद के नाम पर लोगों के मूल समस्या से ध्यान को भटकाया जा रहा है, जो समाज व देश के लिए घातक है ।
सम्मेलन को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि प्रमोद प्रभाकर ने कहा कि मौजूदा सरकार योजनाबद्ध तरीके से सार्वजनिक शिक्षा को बर्बाद करने पर तुली है। सार्वजनिक संस्थानों रेलवे, बैंक, बीमा,एयरपोर्ट आदि को बेच रोजगार पर संकट पैदा कर रही है। जिसको बचाने के लिए छात्रों को आगे आना होगा। राज्य कार्यकारिणी सदस्य सह पर्यवेक्षक रजनीकांत कुमार ने कहा कि एआईएसएफ का 32 वां राज्य सम्मेलन 19,20 एवं 21 मार्च को सिवान में होगा। जिसमें राज्य के अंदर शिक्षा-रोजगार एवं स्वास्थ्य को लेकर व्यापक एवं चरणबद्ध संघर्ष तेज करने की योजना बनाई जाएगी। उन्होंने कहा कि राज्य सम्मेलन के प्रतिनिधि के रूप में मधेपुरा जिला से 15 छात्र-छात्राओं का चयन किया गया है। सम्मेलन की अध्यक्षता मोहम्मद वसीम उद्दीन ने किया।
इस दौरान सम्मेलन के अंत में सर्वसम्मति से 25 सदस्यीय एआईएसएफ मधेपुरा जिला परिषद का गठन किया गया। जिसमें वसीम उद्दीन को जिला अध्यक्ष, मन्नू कुमार को जिला सचिव, मौसम प्रिया व मो. रफी अहमद को उपाध्यक्ष, वहीं जिला संयुक्त सचिव मो. सुल्तान और विवेकानंद कमार, कोषाध्यक्ष मोहम्मद इरशाद कुमार को सर्वसम्मति से चूना गया।
एआईएसएफ जिला सम्मेलन का अभिनंदन किसान नेता रमन कुमार, विद्याधर मुखिया, नौजवान संघ के प्रांतीय नेता शंभू क्रांति, एआईएसएफ के प्रांतीय नेता हर्षवर्धन सिंह राठौर, एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष नीसीकांत यादव, एसएफआई के जिला सचिव विमल विद्रोही, अल्पसंख्यक छात्रावास के अधीक्षक मोहम्मद मुर्तुजा अली ने किया। सम्मेलन के दौरान सभी ने भारतीय संविधान, लोकतंत्र एवं शिक्षा को बचाने के लिए छात्रों को संघर्ष तेज करने का आह्वान किया । अंत में गगनभेदी नारों के साथ सम्मेलन के समापन की घोषणा की गई।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें