मधेपुरा: कार्यपालक सहायकों का अनिश्चित कालीन हड़ताल सह आमरण अनशन देर रात हुई खत्म... - News Express Now :: Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News, | हिन्दी न्यूज़ लाइव

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

शनिवार, 27 मार्च 2021

मधेपुरा: कार्यपालक सहायकों का अनिश्चित कालीन हड़ताल सह आमरण अनशन देर रात हुई खत्म...

● अनशन स्थल से सारंग तनय की रिपोर्ट:-
मधेपुरा/बिहार: बिहार राज्य कार्यपालक सहायक सेवा संघ के आह्वान पर जिले के कार्यपालक सहायक अपनी 8 सूत्री मांगों के समर्थन में 13 वें दिन तक जारी अनिश्चित कालीन हड़ताल सह आमरण अनशन शुक्रवार को  देर रात्रि समाप्त हो गई।
कला भवन के सामने बैठे कार्यपालक सहायकों कहना था कि बीपीएसएम द्वारा विगत वर्षों में कार्यपालक सहायक के निमित अनुशंसित अशोक चौधरी कमिटि की अनुशंसाओं को मूल स्वरूप में लागू करने के इतर इसमें कई प्रकार के फेरबदल कर आनन फानन में एक्सक्यूटिव अस्सिस्टेंट पर अधिरोपित कर निजी एजेंसी के हाथों मर्ज करने का प्रयास किया जा रहा है।
कार्यपालक सेवा संघ के जिला उपाध्यक्ष प्रकाश कुमार ने बताया कि बीपीएसएम एवं प्रदेश टीम के बीच वार्ता हुई और उसमें हमारी 8 सूत्री मांगों को स्वीकार किया गया है,  शाही परिषद की आगामी बैठकों में उक्त मामलों पर गंभीरता से विचार किया जाएगा।
● प्रणव की हालत बिगड़ी: 
8 सूत्री मांगों के समर्थन में अनशन पर बैठे दो में से 1 की हालत काफी खराब हो गई। शुक्रवार की देर शाम मेडिकल रिपोर्ट को ध्यान में रखते हुए सदर एसडीओ, बीडीओ, थानाध्यक्ष, कमांडो टीम दल बल के साथ धरना स्थल पर पहुँचे ओर   अनशन कारियों को सदर अस्पताल चलने को कहा।प्रशासन चाहता था कि प्रणव की हालत काफी खराव हो रही है हेल्थ को देखते हुए इन्हें हॉस्पिटल जाना चाहिए। लेकिन अनशन कारी अनशन पर डटे रहने की जिद पर थे। काफी देर तक मना- मनोवल के बाद प्रणव को सदर हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां उसका इलाज शुरू किया गया।
● हड़ताल समाप्त:  
संघ के प्रदेश अध्यक्ष आशीष कुमार ने पत्र जारी कर सभी जिला अध्यक्ष को निर्देश दिया कि बीपीएसएम के अपर मिशन निदेशक से हुई सकारात्मक वार्ता जिसमें संघ के मांगपत्र को आगामी आयोजित होने वाली शाही परिषद की बैठक में अनुमोदित करने का आश्वासन प्राप्त हुआ है।
संघ के सभी सदस्यों के द्वारा संतोष कुमार जो तीन दिनों से आमरण अनशन पर थे उन्हें जूस पिलाकर अनशन समाप्त कराया गया और अबीर गुलाल लगाकर जश्न मनाया गया।
मौके पर प्रकाश कुमार, अनिल, रंजीत, ज्योतिष, सोहन, सिंटू, मुकेश, आनंद, रजनीश, गुड़िया, सुदामा, मधुमिता, सूरज, बबलू, उदय,आर्यन, निधि, मधु, रागनी रंजन, सोनी, निशा, नेहा, पल्लवी, रतन, अर्चना, साक्षी पूजा, काजल, सूरज, राजीब, दीपक, संतोष, चांदनी सहित सैकड़ों कार्यपालक सहायक मौजूद रहे।।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Pages