मधेपुरा। बिहारी बाबा के नाम से प्रसिद्ध सिंहेश्वर स्थान में राजकीय नियंत्रण में 1 माह तक चलने वाला महाशिवरात्रि मेला गुरुवार से हर-हर महादेव के जयघोष के बीच शुरू हो गया। पहले दिन सिंहेश्वर स्थित मनोकामना लिंग पर सवा लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक किया। श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए मंदिर प्रबंधक ने सुबह 3 बजे ही मंदिर का द्वार खोल दिया। भक्तों ने पूरे दिन आशुतोष का जलाभिषेक किया।
मंदिर परिसर समेत नगर में पुरे दिन भक्ति का माहौल रहा। बाबा के भक्ति गीतों से मंदिर परिसर गुंजायमान रहा। बोल बम का नारा है, बाबा एक सहारा है... के जय घोष और उगना रे मोर कटे गेला के करुण स्वर से ऐसा लग रहा था मानो उगना के वेश में शिव स्वयं साक्षात प्रकट हो रहे हैं। महाशिवरात्रि को लेकर मंदिर परिसर में जगह- जगह मजिस्ट्रेट और पुलिस की टीमें लगाई गई है।
कोरोना के मद्देनजर मेला उद्घाटन नहीं होने का लोगों में रोष भी रहा। महाशिवरात्रि पर बाबा मंदिर में श्रद्धालुओं के पहुंचने का सिलसिला बुधवार से ही आरंभ हो गया था। सुबह होते- होते शिवरात्रि के दिन पूरा मंदिर परिसर श्रद्धालुओं से खचाखच भर चुका था। हर ओर हर हर महादेव की जय घोष की आवाज गूंजने लगी। आसपास के जिलों सहित नेपाल के तराई इलाके के साथ-साथ कई राज्य के लोग जलाभिषेक को सिंहेश्वर पहुंचे।
एसडीओ नीरज कुमार, एसडीपीओ अजय नारायण यादव, वीडियो राजकुमार चौधरी, थानाध्यक्ष रणवीर कुमार के साथ साथ भारी संख्या में पुलिस बल सुरक्षा व्यवस्था को लेकर मुस्तैद दिखे। मंदिर न्यास समिति द्वारा मिली जानकारी अनुसार उत्तर बिहार के प्रसिद्ध सिंहेश्वर नाथ मंदिर में शुक्रवार को जलढरी के मौके पर देर रात ही मंदिर का पट खोल दिया जाएगा। इस दौरान भारी संख्या में बाबा के जलाभिषेक को श्रद्धालुओं के पहुंचने का अनुमान लगाया जा रहा है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें