निधि समर्पण अभियान के प्रमुखों की बैठक, मंदिर निर्माण में सहयोग की अपील - News Express Now :: Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News, | हिन्दी न्यूज़ लाइव

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

गुरुवार, 11 फ़रवरी 2021

निधि समर्पण अभियान के प्रमुखों की बैठक, मंदिर निर्माण में सहयोग की अपील

मधेपुरा। श्री राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण निधि समर्पण अभियान को लेकर मधेपुरा नगर के प्रमुख एवं वार्ड प्रमुखों ने गुरुवार को बैठक किया। संकल्प लिया कि मंदिर निर्माण में सभी नागरिकों का सहयोग सुनिश्चित किया जाएगा। इसका मकसद नागरिकों को भगवान श्रीराम मंदिर से जोड़ना है। सहयोग राशि कितनी भी हो सकती है, लेकिन सबका जुड़ाव जरूरी है। कार्यकर्ताओं ने संकल्प लिया कि वे हर घर में दस्तक देंगे।

बैठक के दौरान मौजूद सभी प्रमुखों ने कहा कि श्री राम भक्तों ने 493 वर्षों तक अनवरत संघर्ष किया है। अतीत के 76 संघर्षों में 4 लाख से अधिक राम भक्तों ने बलिदान दिया है। 5 अगस्त 2020 को सदियों के स्वप्न संकल्प सिद्धि का वह आलौकिक मुहूर्त उपस्थित हुआ, जब पूज्य महंत नृत्यगोपाल दास सहित देश भर की विभिन्न आध्यात्मिक धाराओं के प्रतिनिधि पूज्य आचार्यों ,संतों एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के संघचालक डॉ. मोहन भागवत जी के सानिध्य में पीएम नरेंद्र मोदी ने भूमि पूजन कर मंदिर निर्माण का सूत्रपात किया। प्रमुखों ने कहा कि यह हम सभी भारत वासियों के लिए गौरव की बात है।



बैठक में मौजूद नगर अभियान सह प्रमुख शशि यादव और अक्षय कुमार ने लोगों से अयोध्या में भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर निर्माण के लिए सहयोग राशि देने की अपील की। 

नगर कोषाध्यक्ष अमित कुमार ने कहा कि श्री राम जन्मभूमि मंदिर जीर्णोद्धार के लिए संस्था को स्वेच्छा से दिये आर्थिक सहयोग पर आयकर अधिनियम 1961 धारा 80G(2)(b) के अनुसार आयकर में नियमानुसार छूट है। उन्होंने कहा कि सहयोग राशि 10 ,100,1000 कूपन द्वारा अथवा ड्राफ्ट /चेक या ऑनलाइन ट्रांसफर के माध्यम से भी किया जा सकता है।

बैठक में मौजूद प्रमुखों ने कहा कि भगवान श्री राम की जन्मभूमि अयोध्या में बनने वाले भव्य-दिव्य श्रीराम मंदिर के लिए 15 जनवरी 2021 से एक महा-अभियान का शंखनाद हो चुका है। 27 फरवरी 2021 तक चलने वाले इस 44 दिवसीय श्री राम मंदिर निधि समर्पण अभियान के अंतर्गत संपूर्ण भारत के सवा पाँच लाख गांवों के 13 करोड़ परिवारों से व्यक्तिगत संपर्क किया जा रहा है। देश की आधी जनसंख्या अर्थात लगभग 65 करोड देशवासियों तक पहुंचने के लिए विश्व हिंदू परिषद ने समाज के लाखों सेवा-भावी व समर्पित बंधु-भगिनियों तथा संत समाज का सहयोग व आशीर्वाद लेते हुए लगभग 10 लाख टोलियों का गठन किया है।
बैठक में भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व विधायक प्रत्याशी डॉ. विजय कुमार विमल, एबीवीपी जिला विद्यार्थी विस्तारक उपेंद्र कुमार , जिला संयोजक आमोद कुमार ,आरएसएस के नगर विद्यार्थी विस्तारक अभिषेक कुमार, बजरंग दल प्रखंड संयोजक अतुल प्रकाश, वार्ड प्रमुख गरिमा उर्विशा, मनीष कुमार, अशोक कुमार, अंशु कुमार, सुनील कुमार, सुशील कुमार सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Pages