BNMU कैम्पस:नवनियुक्त असिस्टेंट प्रोफेसर जिनको योगदान किए एक साल हो चुका है,उनकी सेवा संपुष्ट की जाएगी... - News Express Now :: Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News, | हिन्दी न्यूज़ लाइव

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

मंगलवार, 19 जनवरी 2021

BNMU कैम्पस:नवनियुक्त असिस्टेंट प्रोफेसर जिनको योगदान किए एक साल हो चुका है,उनकी सेवा संपुष्ट की जाएगी...

मधेपुरा/बिहार: बिहार लोक सेवा आयोग(बीपीएससी),पटना की अनुशंसा पर बी.एन.मंडल विश्वविद्यालय,मधेपुरा क्षेत्राधीन स्नातकोत्तर विभागों एवं अंगीभूत महाविद्यालयों में नियुक्त वैसे असिस्टेंट प्रोफ़ेसर, जिनको योगदान किए एक वर्ष हो चुका है, उनकी सेवा संपुष्ट की जाएगी। इस संबंध में कुलसचिव डाॅ. कपिलदेव प्रसाद ने सभी स्नातकोत्तर विभागाध्यक्षों एवं प्रधानाचार्यों से एक सप्ताह के अंदर व्यक्तिशः गोपनीय आचरण प्रमाण-पत्र (सीसीआर) एवं सेवा संपुष्टि प्रस्ताव जमा करने का अनुरोध किया है। नवनियुक्त असिस्टेंट प्रोफ़ेसर  सह जनसंपर्क पदाधिकारी डाॅ. सुधांशु शेखर ने इसके लिए कुलपति प्रोफेसर डॉ. राम किशोर प्रसाद रमण, कुलसचिव डाॅ. कपिलदेव प्रसाद, सिंडिकेट सदस्य डाॅ. जवाहर पासवान एवं सीनेट सदस्य डाॅ. नरेश कुमार के प्रति आभार व्यक्त किया है। डाॅ. शेखर ने बताया कि पूर्व में फरवरी 2020 में 51 असिस्टेंट प्रोफ़ेसरों की सेवासंपुष्टि की अधिसूचना जारी की गई थी। एक वर्ष से शेष असिस्टेंट प्रोफ़ेसर सेवा संपुष्टि की प्रत्याशा में हैं। इस प्रक्रिया को शुरू करने हेतु उन्होंने कुलपति एवं कुलसचिव को आवेदन दिया था। दोनों ने आवेदन पर संज्ञान लेकर त्वरित कार्रवाई की। साथ ही सिंडिकेट सदस्य डाॅ. जवाहर पासवान ने 9 जनवरी 2021 हुई सिंडिकेट की बैठक में उठाया था, जिस पर अध्यक्ष सह कुलपति ने त्वरित कार्रवाई का निदेश दिया था। बाद में डाॅ. नरेश कुमार ने 12 जनवरी 2021सीनेट में भी इस मामले को मजबूती से उठाया।।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Pages