मधेपुरा। कई दिनों से तापमान में आ रही लगातार गिरावट के कारण हाड़ कंपा देने वाली ठंड पड़ रही है। इससे गरीबों को काफी परेशानी हो रही है। लेकिन जिला प्रशासन की ओर से गरीब गुरबा को ठंड से बचाने की पहल अब तक नहीं की गई है। ऐसे में साहुगढ़ टू निवासी समाजसेवी राकेश कुमार उर्फ ललटू ने सभी वार्डो में 1000 जरूरतमंद लोगों बीच कंबल का वितरण किया। कंबल प्राप्त करने के बाद कई दिनों से ठंड के प्रकोप से सिकुड़ रहे सैकड़ों लोग राहत की सांस ली है।
उन्होंने कई जरूरतमंद लोगों के बीच जाकर अपने हाथों से कंबल बांटा। कम्बल लेने के बाद ठंड से ठिठुरते लोगों के आंखों में चमक देखने को मिली। पीड़ित लोगों ने राकेश कुमार को आशीर्वाद भी दिया। राकेश कुमार ने कहा कि हम चाहते हैं कि क्षेत्र का कोई लोग दुखी ना रहे। गरीब और निसहाय लोगों के बीच कम्बल वितरण कार्यक्रम अभी जारी रहेगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें