मधेपुरा/बिहार: सहरसा जिले के पतरघट प्रखंड अंतर्गत गोलमा पश्चिम पंचायत के
राम जानकी हाई स्कूल के मैदान में बुधवार को रघुनंदन प्रसाद मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का उदघाटन बीएनएमयू के कुलपति प्रो.(डॉ.)आरकेपी रमण और कुलसचिव डॉ कपिलदेव प्रसाद ने किया। टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच मधेपुरा एवं विशनपुर टीम के बीच खेला गया। उदघाटन समारोह को संबोधित करते भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय, मधेपुरा के कुलपति प्रो.डॉ आरकेपी रमण ने कहा कि खिलाड़ी सामाजिक सदभावना को बढ़ाने में अहम भूमिका निभाते है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण इलाके में प्रतिभा की कमी नहीं है, उसे बस निखारने की जरूरत है। आज हर विधाओं में युवा आगे बढ़ रहे हैं, जरूरत है ऐसे युवाओं को उचित प्लेटफाॅर्म देने की। उन्होंने पूर्व प्रधानाचार्य शिक्षाविद स्व.रघुनंदन प्रसाद के व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए उन्हें नमन किया। कुलपति ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में आपसी भाईचारे को बढ़ाने की आवश्यकता है। इसके लिए सबों को एकजुट होकर विकास की ओर अग्रसर होना चाहिए। उन्होंने खेल के साथ पढ़ाई को भी प्राथमिकता देने की बात कही। कुलपति ने कहा आज हम एक दूसरे से दूर हो रहे हैं। सामाजिक सदभावना टूट रहा है, जरूरत है सामाजिक निर्माण में एकजुटता दिखाने की। बीएनएमयू के कुलसचिव डाॅ.कपिलदेव प्रसाद ने कहा कि यहां के प्रतिभाओं को उड़ान देने के लिए वे हमेशा से प्रयत्नशील हैं। उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों के साथ पढ़ाई में अव्वल आने वाले छात्रों को वे सहयोग करेंगे। उन्होंने कहा कि गोलमा पंचायत में कला संस्कृति काफी समृद्ध रहा है जरूरत है। रंजीत मांडवी काॅलेज विराटपुर के शिक्षाविद रंजीत सिंह ने रघुनंदन बाबू के साथ बिताये पल को याद कर उन्हें महान शिक्षक बताया। उन्होंने कहा कि उनके नाम से क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन होना सुखद है। सत्यनारायण यादव की अध्यक्षता में आयोजित समारोह को जिप सदस्य रमेशचन्द्र राणा, रविंद्र यादव, गौरी शंकर यादव, ब्रह्मदेव यादव, दिनेश यादव, सुभाष सिंह, गोपाल सिंह, पत्रकार सह प्रांगण रंगमंच मधेपुरा के अध्यक्ष डाॅ. संजय कुमार परमार, आयोजन समिति के संरक्षक शैलेन्द्र कुमार, अध्यक्ष इन्द्रभूषण कुमार, गुडू, मुखिया रेखा देवी, उपेन्द्र यादव, प्रिंस गौतम, प्रमोद कुमार, जयकृष्ण यादव, ललन, सोनू , मुखिया इन्द्रदेव यादव, शंभू राय सहित कई ने संबोधित किया। इससे पहले मुखिया रेखा देवी, पूर्व मुखिया शैलेन्द्र कुमार ने अतिथियों का स्वागत किया। मौके पर बड़ी संख्या ग्रामीण व खेलप्रेमी मौजूद थे।
◆विशनपुर ने मधेपुरा को हराया:
गोलमा पंचायत के पिपरा में खेले गये उद्घाटन मैच में विशनपुर ने मधेपुरा को हराया। टॉस जीत कर विशनपुर टीम के कप्तान दीपक सिंह ने बल्लेबाजी करने का निर्णय लेते अपने खिलाड़ियों के साथ निर्धारित ओवर में 7 विकेट खोकर जीत के लिए 185 रन का लक्ष्य रखा। जबाव में उतरी मधेपुरा टीम के खिलाड़ियों ने 75 रन पर 13 ओवर में धाराशायी हो गया। विशनपुर की टीम ने 110 रन से जीत दर्ज किया। खेल के एम्पायर राजदीप कुमार एवं विभाष कुमार, उदघोषक ओम कुमार, स्कोरर मनोज कुमार थे।।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें