● Sarang Tanay@Madhepura.
मधेपुरा/बिहार: भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय, मधेपुरा में एम.एड सेशन 2020-22 में नामांकन हेतु नॉर्थ कैंपस के परीक्षा भवन में टेस्ट परीक्षा 9 दिसंबर 2020 बुधवार को आयोजित होगी। परीक्षा का समय अपराह्न 12:00 से 2:00 निर्धारित है। इसमें एक सौ प्रश्नों का वस्तुनिष्ठ(ऑब्जेक्टिव टाइप) प्रश्न रहेगा।
प्रोफेसर इंचार्ज डॉ. नरेश कुमार ने बताया कि एम.एड. कोर्स साउथ कैंपस के शिक्षाशास्त्र विभाग और राजकीय शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय(सीटीई), सहरसा में संचालित है। इन 2 जगहों के लिए 50-50 रिक्तियां हैं। कुल एक सौ सीट के लिए यह परीक्षा आयोजित की जा रही है। इसमें 417 प्रतिभागियों ने फॉर्म भरा है। केंद्राधीक्षक डॉ. कैलाश प्रसाद यादव ने बताया कि इस परीक्षा की सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। परीक्षार्थी 1 घंटा पूर्व 11:00 बजे से परीक्षा भवन में प्रवेश करेंगे। मास्क पहनकर और हैंड सेनीटाइजर अपने साथ लेकर आएंगे। परीक्षा हॉल के सभी कमरों को सेनीटाइज किया गया है। परीक्षार्थी केवल एडमिट कार्ड लेकर परीक्षा भवन में प्रवेश करेंगे। कोई भी इलेक्ट्रॉनिक सामान मोबाइल, ब्लूटूथ या अन्य सामान ले जाने पर उन्हें परीक्षा से निष्कासित किया जा सकता है। कदाचार मुक्त परीक्षा होगी।
इस परीक्षा में सहयोग करने के लिए डॉ. गणेश प्रसाद यादव, डॉ. शंकर कुमार मिश्र, डॉ. बुद्धप्रिय, डॉ. सबीर अहमद को जिम्मेदारी दी गई है।।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें