मधेपुरा: देश की समृद्धि का रास्ता गाँव के खेत एवं खलिहानों के होकर गुजरता है... - News Express Now :: Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News, | हिन्दी न्यूज़ लाइव

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

बुधवार, 23 दिसंबर 2020

मधेपुरा: देश की समृद्धि का रास्ता गाँव के खेत एवं खलिहानों के होकर गुजरता है...

मधेपुरा/बिहार: भारत के पूर्व  प्रधानमंत्री सह किसान नेता चौधरी चरण सिंह  की जयंती बड़े हर्ष उल्लास के साथ वार्ड नंबर 13 मधेपुरा के द्वारिकाधीश छात्रावास में मनाई गई ।जिसकी अध्यक्षता भूपेन्द्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय लालू नगर,मधेपुरा के आंतरिक परिवाद समिति सदस्य सह कौंसिल मेंबर स्नातकोत्तर विज्ञान संकाय बिट्टू कुमार ने की।
मौके पर बिट्टू कुमार ने कहा कि चौधरी चरण सिंह किसान के एक सच्चे किसान नेता थे । किसानों की बात करने वाले अभी तक मात्र वहीं एक सच्चे प्रधानमंत्री थे ।चौधरी चरण सिंह जी कहा करते थे देश की समृद्धि का रास्ता गाँव के खेत एवं खालिहानों से होकर गुजरता है। उन्होंने अपना संपूर्ण जीवन गरीबों और किसानों के लिए समर्पित कर दिया।
आज जो देश में किसानों की हाल है वह किसी से छुपा नहीं है । अभी जो किसानों का कृषि बिल को ले आंदोलन चल रहा है, यह काला कानून को पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह अपने कैबिनेट में खारिज कर चुके हैं , क्योंकि किसानों को उद्योगपति के हाथों  में बेचना  नहीं चाहते थे । अभी कि जो सरकार है वह किसानों को उद्योगपति के हाथों में जमीन को बेचना चाहता है। यह काला कानून रद्द किया जाए, यह किसानों के हित में नहीं है। आज बिहार में सरकारी मूल्य धान का 1868 रुपए निर्धारित की गई है, फिर भी किसानों के धान 1100-1200 रुपए में  बिचोलिया खरीद रहा है। कुछ दिन पूर्व मक्का का रेट सरकार के द्वारा 1850 रुपया निर्धारित किया गया था, पर भी बिचोलिया के द्वारा 900 से 1100 रूपया तक खरीदा गया। कई बार सरकार को पत्र भी किसानों के द्दारा भेजा गया,फिर भी कोई ठोस कार्यवाही नहीं हो पाया । सरकार का कोई मंशा नहीं है - किसानों को आगे बढ़ाने में । बिहार सरकार से आग्रह है कि कृषि बिल अर्थात काला कानून को रद्द किया जाए एवं कृषि लोन को भी माफ किया जाए। साथ ही सरकारी मंडी की व्यवस्था करें जिससे किसानों के फसल का उचित मूल्य मिल सके।
वहीं इस जयंती पर वाणिज्य विभाग के विभागीय परिषद सदस्य प्रभु कुमार ने कहा चौधरी चरण सिंह जी ने सबसे पहले भ्रस्टाचार के खिलाफ आवाज बुलंद की और आहवान किया कि भ्रष्टाचार का अंत ही देश को आगे ले जा सकता है वह बहुमुखी प्रतिभा के धनी और प्रगतिशील विचार धारा वाले व्यक्ति थे ।
 टी० पी०काॅलेज के छात्र नेता अभिषेक कुमार उफ मंटू यादव ने कहा कि 23 दिसंबर 1902 को गाजियाबाद जिले के नूरपुर गांव में एक जाट परिवार में चौधरी चरण सिंह का जन्म हुआ था। चौधरी चरण सिंह जी किसानों के सच्चे नेता कहे जाते थे। उनके जयंती पर हम सब कोटि-कोटि नमन करते हैं ।
इस मौके पर ब्रजेश कुमार, प्रभु कुमार (काउंसिल मेंबर व निजी विश्वविद्यालय विभाग मधेपुरा), शशीकांत, सौरभ, नवीन, राहुल कुमार गुप्ता, मंटू यादव, अमित आनंद, प्रसन्न मुकीम, निलेश कुमार आदि मौजूद थे।।।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Pages