कॉलेज कैम्पस: एआईएसयू ने मनाया अपना पहला स्थापना दिवस... - News Express Now :: Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News, | हिन्दी न्यूज़ लाइव

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

गुरुवार, 24 दिसंबर 2020

कॉलेज कैम्पस: एआईएसयू ने मनाया अपना पहला स्थापना दिवस...

 मधेपुरा/बिहार: टीपी कॉलेज के स्मार्ट क्लास हॉल में ऑल इंडिया स्टूडेंट यूनियन(AISU) का प्रथम स्थापना दिवस बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया ।
जिसमें छात्रों के बीच संगोष्ठी का आयोजन किया।
 संगोष्ठी को मुख्यअतिथि के रूप में न्यूज़18 बिहार/झारखंड के मधेपुरा संवाददाता  तुरबसु उर्फ बंटी ने सम्बोधित किया।
कार्यक्रम के उपरांत ऑल इंडिया स्टूडेंट यूनियन(AISU) के कोर कमिटी के द्वारा संगठन का पुनः गठन किया गया, जिसमें  ई० मुरारी कुमार को राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया गया।
 कोर कमिटी के सदस्य ई०  अमोद आनन्द ने घोषणा करते हुए कहा कि आज ऑल इंडिया स्टूडेंट यूनियन के गठन के उपरांत कमिटी ने विस्तार करते हुए राष्ट्रीय प्रभारी स्वेत कमल उर्फ बोआ यादव, संस्थापक राष्ट्रीय महासचिव  अखिलेश जसवाल ,संस्थापक राष्ट्रीय प्रधान महासचिव अमोद आनंद, संस्थापक राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष दीपक रोव, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह बिहार प्रभारी  आलोक आनंद, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह प्रवक्ता अमर प्रताप ,राष्ट्रीय सचिव रितेश यादव,
ओर प्रदेश कमिटी में बिहार प्रदेश अध्यक्ष आर्यन राज ,प्रदेश प्रधान महासचिव ई०अंशु यादव, प्रदेश उपाध्यक्ष सुनील कुमार ,प्रदेश महासचिव उदय कुमार, प्रदेश सचिव कुशाग्र कुमार, प्रदेश आंदोलन सचिव सह सचिव पवन देव को बनाया गया।।
नवनियुक्त रास्ट्रीय अध्यक्ष ई० मुरारी ने कहा कि आपलोगों ने जो इतनी बड़ी जिम्मेदारी मुझे सौपा है इसके लिए हम आप समस्त साथियों का आभार करते हैं धन्यवाद ज्ञापन करते हैं आप सभी को यह आशा और विश्वास दिलाते हैं कि हम इस संगठन को आपलोगों के विश्वास -साथ -आशीर्वाद को सदा पाकर लगातार आगे बढ़ाने का काम करेंगे और छात्र हितों की आवाज को मधेपुरा -कोशी सीमांचल सहित पटना से लेकर दिल्ली तक बुलंद करेंगे।
एआईएसयू के विश्वविद्यालय अध्यक्ष सौरभ कुमार ने कहा कि एआईएसयू ने एक साल के अंदर स्टूडेंट्स के सारे छात्र हित के मुद्दे को जोरदार तरीकों से उठाने का काम किया है। छात्र हित के मुद्दे पर एआईएसयू कोई समझौता नहीं करेगी, विश्वविद्यालय प्रशासन टाल-मटोल ना करें, छात्र हित मे कोई भी फैसला लेने में देर ना करें।
मौके पर सौरभ कुमार ,राहुल कुमार, पुष्पक कुमार, रवि ,राजा, अदालत, मो० शाहीद, सचिन, समीर शेख, सारिक आलम, मो० शाहबाज, मनीष, गौतम राज, नूर आलम, पंकज कुमार, दिलखुश कुमार, रामानंद कुमार, आदित्य राज, शिवम ,शैलेंद्र कुमार मुन्ना कुमार, आदि सैकड़ो ऑल इंडिया स्टूडेंट यूनियन के कार्यकर्ताओं मौजूद रहे।।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Pages