मधेपुरा। सदर पुलिस ने सोमवार रात्रि गश्ती के दौरान सिंहेश्वर- मधेपुरा रोड पर आवाजाही कर रहे लोगों की जांच के में चार बदमाशों को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार चारो बदमाश कोसी जॉन में आपराधिक घटनाओं को अंजाम देकर भाग जाता था। चारो बदमाशों की गिरफ्तारी के बाद सहरसा, सुपौल और मधेपुरा में इन बदमाशों द्वारा किए गए आपराधिक घटनाओं का इतिहास एसपी योगेन्द्र कुमार खुद खंगालने में जुट गए हैं।
मंगलवार को एसपी योगेन्द्र कुमार ने गिरफ्तार चारो बदमाशों के बारे में जानकारी दी कि गिरफ्तार वदमाश शादी समारोह से लौटने के क्रम मे पुलिस के हत्थे चढ़ा। वदमाश
सहरसा, सुपौल और मधेपुरा में घटना को अंजाम देते थे। घटना के बाद पुलिस को चकमा देकर दूसरे जिले मे भाग जाता था। यह खुलासा गिरफ्तारी के वाद पुलिस के अनुसंधान में सामने आया है। उन्होंने बताया कि तीनों जिले के पुलिस से सम्पर्क कर गिरफ्तार वदमाश का अपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है।
मंगलवार को एसपी योगेन्द्र कुमार ने गिरफ्तार चारो बदमाशों के बारे में जानकारी दी कि गिरफ्तार वदमाश शादी समारोह से लौटने के क्रम मे पुलिस के हत्थे चढ़ा। वदमाश
सहरसा, सुपौल और मधेपुरा में घटना को अंजाम देते थे। घटना के बाद पुलिस को चकमा देकर दूसरे जिले मे भाग जाता था। यह खुलासा गिरफ्तारी के वाद पुलिस के अनुसंधान में सामने आया है। उन्होंने बताया कि तीनों जिले के पुलिस से सम्पर्क कर गिरफ्तार वदमाश का अपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है।
एसपी योगेन्द्र ने गिरफ्तार बदमाशों के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि सदर थानाध्यक्ष सुरेश कुमार सिंह सोमवार की रात कॉलेज चौक समीप रात 2 बजे आने जाने वालों की जांच कर रही थी। इसी दौरान दो वाइक पर सवार चार युवक सिंहेशवर की तरफ से आ रहा था। जैसे ही पुलिस ने रूकने का इशारा किया तो एक वाइक पर सवार दो युवक बाईक छोड़कर भागने लगा।
भागते दोनों युवकों को पुलिस खदेड़ने लगा इसी बीच दूसरे बाइक पर सवार दो युवक भाग निकला। वाइक छोड़कर भाग रहे दोनों युवक कमर से कुछ सामान झांड़ी में फेंक दिया। पुलिस ने दोनो को पकड़कर फिर झांड़ी मे खोजबीन की तो एक लोडेड पिस्टल मिली। पुलिस ने युवक की तलाशी ली तो मेंगजिन और गोली युवक के जूता से वरामद किया। पूछताछ में एक युवक सहरसा जिले के घबौली गांव के राजेश सिंह का पुत्र पारस कुमार गोविंद और दूसरा युवक अर्राहा महुआ गांव के संजीव कुमार सिंह के पुत्र शाहील कुमार बताया गया। जबकि भागने वाले दोनों युवक के बारे में बताया कि महुआ गांव के नवनीत और सोनू कुमार था ।
पुलिस ने गिरफ्तार युवक के मोबाइल की जांच कर उनके साथी के घर महुआ गांव मे थानाध्यक्ष के नेतृत्व में कमांडो हेड बीपीन कुमार अपने दस्ता के साथ छापामारी कर एक युवक को महुआ गांव के ज्योति सिंह के पुत्र नवनीत कुमार को जिला मुख्यालय से गिरफ्तार कर लिया। तीनो बदमाशों से जब पुलिस ने पूछताछ की तो उनके निशानदेही पर मंगलवार को पुलिस ने महुआ गांव के बिम्पल कुमार के घर छापामारी कर उनके भाई अमित कुमार को दो देसी कट्टा के साथ गिरफ्तार किया।
एसपी ने बताया कि पुलिस ने चारो बदमाशों के पास से तीन हथियार ,दो कारतूस, एक मैग्जीन, एक बाइक और तीन मोबाइल वरामद किया है।
बताया जा रहा है कि गिरफ्तार साहिल,पारस, नवनीत सहित अन्य बदमाश अपने साथी मोनू के शादी सुपौल जिले के पीपरा थाना क्षेत्र के पृथ्वी पट्टी गांव मे शामिल हुए और देर रात सभी जिला मुख्यालय के रास्ते अपने गांव लौट रहा था। सभी बदमाश पुलिस से बेखबर था और चेकिंग मे पुलिस के हत्थे चढ़ गया ।
पुलिस ने जब गिरफ्तार बदमाशों के मोबाइल को खंगाला तो एक के वाद एक राज खुला और पुलिस पदाधिकारी और कमांडो ने छापामारी कर दो और बदमाश को हथियार के साथ गिरफ्तार किया। एसपी योगेन्द्र कुमार ने बताया कि छापामारी में थानाध्यक्ष सुरेश कुमार सिंह, इं. प्रशान्त कुमार, कमांडो हेड बिपीन कुमार सहित अन्य पुलिस शामिल थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें