सहरसा-मधेपुरा एनएच 107 पर स्कॉर्पियो की ठोकर से एक की मौत, चालक वाहन लेकर फरार - News Express Now :: Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News, | हिन्दी न्यूज़ लाइव

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

सोमवार, 21 दिसंबर 2020

सहरसा-मधेपुरा एनएच 107 पर स्कॉर्पियो की ठोकर से एक की मौत, चालक वाहन लेकर फरार

 



मधेपुरा। सहरसा- मधेपुरा एनएच 107 पर भिरखी पुल काली स्थान के पास सोमवार की शाम अज्ञात स्कॉर्पियो की ठोकर से एक मजदूर की मौत हो गई। मजदूर के शव को अंतः परीक्षण के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है। बताया गया कि गणेश स्थान वार्ड 14 निवासी मजदूर बीरेंद्र सादा और अनिल सादा रोड पर पैदल ही अपने घर जा रहे थे।
 लोगों ने बताया कि मधेपुरा से सहरसा जा रहे एक स्कार्पियो बीरेंद्र को पीछे से धक्का मारते हुए फरार हो गया। लोगों ने बताया कि स्कार्पियो की ठोकर से बुरी तरह घायल हो गया। उसकी मौत घटना स्थल पर ही हो गई। इस घटना को देखकर काली मंदिर के पुजारी और स्थानीय लोगों ने हल्ला किया। मुखिया अरबिंद यादव और उपमुखिया राजकुमार राजा को सूचना मिलने पर वे वहां पहुंचे। शव का पहचान किया और सदर अस्पताल पहुँचाया। स्कार्पियो की ठोकर के कारण उसके पड़ोसी मजदूर अनिल भी जख्मी हो गया। उसका इलाज सदर अस्पताल में किया गया। डॉक्टर ने अनिल को खतरे से बाहर बताया। मृतक बीरेंद्र सादा को छोटे छोटे चार बच्चे हैं। बीरेंद्र सादा की मौत से परिजनों में मातम पसरा है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Pages