● Sarang Tanay@Madhepura.
मधेपुरा: बिहार विधानसभा चुनाव 2020 शनिवार को तीसरा चरण भी शांतिपूर्वक संपन्न हो गया। इस चरण में भी महिलाओं का उत्साह देखते ही बन रहा था। खासकर महिलाओं को फर्स्ट टाइम वोटरों में गजब का उत्साह देखने को मिला। महिला वोटर अच्छी तादाद में सुबह से ही लाइन में लग गई थी। पीएस कॉलेज बूथ पर तो महिलाएं वोटिंग शुरू होने से पहले ही पहुँच गई थी।
कई महिलाओं ने तो कहा कि पहले मतदान, फिर खाना बनाना। वहीं तीसरे और अंतिम चरण की वोटिंग खत्म होने के साथ ही 1204 प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में बंद हो गई।
इसके साथ ही 12 मंत्रियों की किस्मत भी ईवीएम में बंद हो गई। वही निर्वाचन आयोग के अनुसार , बिहार विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण में 78 विधानसभा क्षेत्रों में आज वोट डाले गए। इससे पहले पहले चरण में 28 अक्टूबर को 71 सीटों और दूसरे चरण के तहत 3 नवंबर को 94 सीटों पर मतदान संपन्न हो चुका है। आज सहरसा में 55.73%, सुपौल में 57. 90%, मधेपुरा में 54.03% वोट पड़े हैं।
मतगणना 10 नवंबर 2020 को होगी।।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें