मधेपुरा। जिला मुख्यालय के मधुबन पंचायत के गम्हरिया गांव में मंगलवार की रात आग ने भयंकर तबाही मचाई। जिसमें 11 परिवारों का घर जलकर खाक हो गया। आग की इस तबाही में चार बाइक, आठ मवेशी, चार मवेशी, चार साइकिल, एक पम्प सेट मशीन और एक लाख से अधिक नकद रुपये समेत लाखों की संपत्ति की जलने की बात कही गई। आग मंगलवार की रात करीब साढ़े बारह बजे लगी। आग लगने के स्पष्ट कारण का अबतक पता नहीं चल सका है। इस अगलगी की घटना में सिकेन्द्र यादव, मनोज यादव, चंदेश्वरी यादव, रमेश यादव, अखिलेश यादव, धीरेंद्र यादव, नंद कुमार यादव, सतीश कुमार, अमित कुमार, गजेंद्र यादव की सारी संपत्ति जलकर राख हो गयी । पीड़ित परिवारों ने बताया कि उनलोगों ने कोई भी सामान घर से नहीं निकाल पाया, जिसके कारण सभी अनाज और कागजात, पैसे, ट्रंक, पलंग टेबल, कुर्सी, कपड़े, बर्तन, गाय, भैंस, बकड़ी सब कुछ जलकर खाक हो गया। परिजनों ने बताया कि ठंडी में पहनने के लिए कोई वस्त्र भी नहीं बचा है। आग लगने की सूचना पाकर भर्राही ओपी पुलिस मौके पर पहुंची। एक घंटे बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी पहुंची। तब तक ग्रामीण आग को बुझाने में जुटे हुए थे। फायर ब्रिगेड की गाड़ी आने पर आग बुझाने में मदद मिला और फायर ब्रिगेड कर्मियों ने करीब ढाई घंटे के मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। तब जाकर आसपास के कई घरों को अगलगी की इस घटना से बचाया जा सका।
आग की लपटें इतनी भयावह थी कि तीन बजे सुबह तक आग पर काबू पाया गया। इस दौरान अगलगी कि इस घटना ने 11 परिवारों को बर्बाद कर दिया। अगलगी के दौरान मवेशी और सामान निकालने के दौरान एक व्यक्ति जख्मी भी हो गए, जिसका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। लोगों का कहना है कि अगर ग्रामीण तत्परता नहीं दिखाते और फायर ब्रिगेड की गाड़ी नहीं पहुंचती तो आग की लपटें आसपास के कई और घरों को अपनी आगोश में ले सकती थी। मवेशी जो बच गए उनकी जिंदगी भी खतरे में है। घटना की जानकारी मिलते ही बुधवार को सीओ योगेंद्र दास और सीआई ललन कुमार ठाकुर ने घटनास्थल का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि अंगिकाण्ड में 11 परिवार का घर जला है। इसमें भारी क्षति हुआ है। कई मवेशी भी जल गए हैं। उन्होंने 10 लाख की क्षति का अनुमान बताया है। उन्होंने पीड़ितों को उचित मुआवजा देने की बात भी कही है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें