BNMU हलचल: गर्मी छुट्टी खत्म,स्टूडेंट्स के लिए बंद ही रहेंगे कैम्पस... - News Express Now :: Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News, | हिन्दी न्यूज़ लाइव

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

गुरुवार, 2 जुलाई 2020

BNMU हलचल: गर्मी छुट्टी खत्म,स्टूडेंट्स के लिए बंद ही रहेंगे कैम्पस...

BY
Sarang Tanay@Madhepura.
मधेपुरा/बिहार: बीएनएमयू समेत राज्य के सभी यूनिवर्सिटी में गर्मी की छुट्टी मंगलवार(30 जून)को समाप्त हो गई। हालांकि स्टूडेंट्स के लिए कैम्पस में प्रवेश अभी बंद ही रहेगा। केंद सरकार के  अनलॉक-2 नियम के तहत जुलाई में भी कैम्पस बंद रहेंगे। बीएनएमयू में 27 जुलाई से पीजी फर्स्ट सेमेस्टर दिसम्बर 2018 एवम पीजी फोर्थ सेमेस्टर जून 2019 की परीक्षा होनी है, साथ ही बीएड फर्स्ट ईयर 2019-21की भी परीक्षा 15 जुलाई से संभावित है। लेकिन अभी भी उसको लेकर संशय की ही स्थिति है। अगर कैम्पस नहीं खुलेंगे तो परीक्षा कैसे होगी। इस पर बीएनएमयू प्रशासन, राजभवन के निर्देशों पर नजर बनाये हुए हैं। बीएनएमयू  से जुड़े सूत्रों का कहना है कि गर्मी छुट्टी के बाद जुलाई में फिर से एक बार ऑनलाइन क्लास शुरू होंगे, चूंकि क्लासरूम टीचिंग संभव नहीं है। ऑनलाइन क्लास की प्रक्रिया चलती रहेगी । 
मालूम हो कि बीएनएमयू  में एमएड फोर्थ सेमेस्टर की परीक्षा 30 जून 2020 से टीपी कॉलेज में होने वाली थी,लेकिन 30 जून को ही  अपरिहार्य कारणों से उक्त परीक्षा को अगले आदेश तक स्थगित कर गई है।।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Pages