मधेपुरा: लॉकडाउन में आनंदपुरी मोहल्ला से मोटरसाइकिल की चोरी... - News Express Now :: Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News, | हिन्दी न्यूज़ लाइव

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

गुरुवार, 16 जुलाई 2020

मधेपुरा: लॉकडाउन में आनंदपुरी मोहल्ला से मोटरसाइकिल की चोरी...

मधेपुरा: बीएनएमयू के जूलॉजी विभाग के शोधार्थी सौरभ कुमार की मोटरसाइकिल, गाड़ी नंबर- BR 43H 6471 की चोरी दिनांक 14/07/2020 रोज मंगलवार को शाम के 7 बजे आनंदपुरी मोहल्ला वार्ड नं-04 से हो गई।
 वे अपने मित्र  के आवास पर उनसे मिलने गए और बाइक को घर के सामने लगाकर अंदर कुछ जरूरी बातें करने चले गए,जब कुछ देर बाद बाहर निकले तो देखा कि मोटरसाइकिल गायब थी।अगल -बगल पूछताछ एवं खोजबीन की ,लेकिन गाड़ी का कोई पता नहीं चल सका। उनके डिक्की में LIC का कागजात एवं अन्य जरूरी कागजात थे।
मोटरसाइकिल चोरी की शिकायत उन्होंने सदर थाना मधेपुरा में आवेदन देकर की है।
मालूम हो कि सौरभ LIC का एजेंट एवं संवेदक का भी कार्य करते हैं। वे छात्र संगठन AISU के विश्वविद्यालय भी हैं।।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Pages