NSUI जिलाध्यक्ष निशांत यादव ने प्रेस बयान जारी कर कहा कि सरकार के प्लान में छात्र और युवाओं की उपेक्षा दुर्भाग्य है ।
उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के कारण जारी लॉकडौन के कारण देश की बड़ी आवादी का जन-जीवन अस्त- व्यस्त हो गया है, वो अपनी मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति करने और घर
चलाने में सक्षम नही रहे है । सरकार सहयोग के नाम पर औपचारिकता निभा रही है और केवल वादे कर रहे है लेकिन यह देश का दुर्भाग्य है कि देश के भविष्य छात्र और युवाओं के लिये किसी भी प्रकार का सहयोग पर विचार नही कर रही है ।
जिलाध्यक्ष निशांत यादव ने कहा कि जंहा लोग अपनी मूलभूत जरूरतों के लिये जूझ रहे है, वो अपने बच्चों के शिक्षा पर किस प्रकार खर्च कर पाएंगे ? सरकार को इस पर विचार करना चाहिये । उन्होंने कहा कि इसलिये हमारी माँग है कि छात्रों के इस सत्र के सभी शुल्क माफ कर दिया जाय । नामांकन, छात्रावास, परीक्षा समेत सभी प्रकार की शुल्क नही लिए जाय और छात्रों को पठन-पाठन सामग्रियों के लिये और किराए पर मकान लेकर रह रहे
छात्रों को किराया चुकाने के लिये विशेष पैकेज के तहत सहयोग राशि दिया जाय ताकि छात्र अपनी पढ़ाई जारी रख पाए । निशांत यादव ने कहा कि NSUI पूरे देश मे छात्रों के परीक्षा और शुल्क संबंधी माँगो को लेकर आवाज उठा रही है । इसी क्रम में कल मधेपुरा NSUI BNMU कुलपति से मिलकर माँग पत्र सौपेगा ।



कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें