पटना. बिहार में एसटीईटी (STET) रद्द कर दिया गया है. बिहार बोर्ड ने इसी साल 28 जनवरी को हुई परीक्षा में गड़बड़ी के मामलों को लेकर ये फैसला लिया है. बोर्ड ने परीक्षा के फिर से आयोजन को लेकर सरकार के शिक्षा विभाग को प्रस्ताव भेज दिया है. STET की परीक्षा दोबारा कब ली जाएगी, इसके बारे में शिक्षा विभाग ही अंतिम फैसला लेगा.
आपको बता दें कि बिहार बोर्ड की STET परीक्षा के दौरान सहरसा और गया केंद्रों पर गड़बड़ी की शिकायत मिली थी. परीक्षार्थियों ने इन केंद्रों पर उपद्रव किया था. साथ ही तोड़फोड़ भी की थी. इसके अलावा ओएमआर शीट से भी छेड़छाड़ की शिकायत मिली थी.
यह ख़बर बिल्कुल अभी आई है और इसे सबसे पहले आप News18Hindi पर पढ़ रहे हैं. जैसे-जैसे जानकारी मिल रही है, हम इसे अपडेट कर रहे हैं. ज्यादा बेहतर एक्सपीरिएंस के लिए आप इस खबर को रीफ्रेश करते रहें, ताकि सभी अपडेट आपको तुरंत मिल सकें. आप हमारे साथ बने रहिए और पाइए हर सही ख़बर, सबसे पहले सिर्फ Hindi.News18.com पर...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें