● सारंग तनय@मधेपुरा।
मधेपुरा/बिहार: नामांकन समिति की बैठक मंगलवार को कुलपति डाॅ. अवध किशोर राय की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इसमें स्नातकोत्तर प्रथम सेमेस्टर 2019-20 और स्नातक प्रथम खंड 2020-21 में नामांकन पर विशेष रूप से विचार किया गया। पीजी फर्स्ट सेमेस्टर (सेशन 2019-20 ) में ऑनलाइन एडमिशन शुरू करने की संभावनाओं की तलाश हो रही है। स्नातक प्रथम खंड में नामांकन यूजीसी के दिशानिर्देशों के अनुरूप फिलहाल स्थगित रहेगा।
इस अवसर पर प्रति कुलपति डॉ. फारूक अली, डीएसडब्लू डाॅ. अशोक कुमार यादव, मानविकी संकायाध्यक्ष डाॅ. ज्ञानंजय द्विवेदी, सीसीडीसी डॉ. इम्तियाज अंजुम, कुलसचिव डॉ. कपिलदेव प्रसाद, नोडल पदाधिकारी डाॅ. अशोक कुमार सिंह, बीएनएमभी काॅलेज के प्रधानाचार्य डॉ. के. एस. ओझा, बीएसएस काॅलेज, सुपौल के प्रधानाचार्य डॉ. संजीव कुमार उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें