● सारंग तनय@मधेपुरा।
मधेपुरा/बिहार: राजभवन के आदेश के आलोक में बीएनएमयू कुलपति निर्देशन में स्नातकोत्तर राजनीति विज्ञान विभाग ने Ph.D. -2019 कोर्स वर्क, पीजी प्रथम एवं चतुर्थ सेमेस्टर के कुल तीन वर्चुअल ऑनलाइन गूगल क्लास शुरू कर दी है। एचओडी डॉ राजकुमार सिंह ने बताया कि लॉक डाउन में स्टूडेंट्स ऑनलाइन गूगल क्लास का लाभ ले पा रहे हैं। उन्होंने बताया कि राजनीतिविज्ञान विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ शशांक मिश्रा ऑनलाइन गूगल क्लास व वर्चुअल क्लास लेते हैं । इसके साथ यू ट्यूब, व्हाट्सएप के माध्यम से भी इ-सामग्रियों ,PPस्लाइड्स आदि को उपलब्ध कराया जा रहा है। संबधित स्टूडेंट्स को व्हाट्सएप्प के माध्यम से Class Code भेजा जा चुका है। वो गूगल क्लास के माध्यम से अपने वर्ग के ऑनलाइन क्लास से जुड़ सकते है। सुधी छात्रों की प्रतिक्रिया उत्साहजनक है।विदित हो कि अस्सिस्टेंट प्रोफेसर डॉ मिश्रा पीएचडी-2019 व्हाटसअप ग्रुप पर भी शोधार्थीयों को नोट्स/पीडीएफ सहित अन्य मार्गदर्शन देते रहते हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें