MADHEPURA:मधेपुरा ने फुटबॉल के कोहुनुर को खो दिया: बमबम यादव... - News Express Now :: Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News, | हिन्दी न्यूज़ लाइव

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

रविवार, 16 फ़रवरी 2020

MADHEPURA:मधेपुरा ने फुटबॉल के कोहुनुर को खो दिया: बमबम यादव...

●सारंग तनय@मधेपुरा।
पिछले दिनों मधेपुरा के युवा फुटबॉलर बिजली के नाम से मशहूर चंदन मरांडी का निधन हार्ट अटैक से हो गई।रविवार को जेनरल हाई स्कूल के ऐतिहासिक मैदान में 11 बजे दिन में समस्त खिलाड़ीगण के द्वारा 2 मिनट का मौन रखकर भावभिनी श्रद्धानजलि अर्पित की गई। श्रध्दांजलि सभा की अध्यक्षता करते हुए शुशांत कुमार उर्फ बमबम यादव ने कहा कि अचानक चंदन मरांडी उर्फ बिजली के मौत हो जाने से समस्त फुटबॉल खिलाड़ी को गहरा धक्का लगा है।मधेपुरा ने फुटबॉल के एक कोहुनुर को खो दिया है।चंदन मरांडी मोहनुल हक कप फुटबॉल टूर्नामेंट में मधेपुरा जिला टीम के कप्तान के रूप में भी प्रतिनिधित्व कर चुके हैं।श्रध्दांजलि सभा का मंच संचालन बिहार फुटबॉल टीम के पूर्व कप्तान गोदाय गांगुली ने किया। उन्होंने चंदन मरांडी उर्फ बिजली की असमय मौत को अपूरणीय क्षति बताया।चंदन मरांडी उर्फ बिजली के भाई संजय मरांडी एवं बहन मीरा मरांडी ने कहा कि रात को चंदन भैया खाना खाने के बाद सो रहे थे ,अचानक वो चिल्लाने लगे, चिल्लाने की आवाज सुनकर हमलोग उनके पास गए और तुरंत सदर हॉस्पिटल ले गए, हॉस्पिटल में चेक करने के कुछ ही देर बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। धन्यवाद ज्ञापन करते हुए खिलाड़ी राजेश यादव उर्फ मुखियाजी एवं रॉय प्रिंस ने कहा कि चंदन मरांडी ने कई राज्य स्तरीय फुटबॉल टूर्नामेंट में  जिले का नाम रौशन किया है, उनके मौत की खबर सुनते ही मधेपुरा के खेल जगत से जुड़े लोगों के बीच मायूसी की लहर है। मौके पर पूर्व फुटबॉल खिलाड़ी राजो कु. यादव, मिथुन,अनिल राज, राजेश रवि, सुनील, रिंकू यादव,जिला किक्रेट संघ के अध्यक्ष भरत भूषण, सचिव अमित यादव,संयोजक संजीव कु. बिट्टू, रिसर्च स्कॉलर सारंग तनय, डॉ रवि रंजन, सुमित किशोर, दिनेश ,उदय शंकर,मिथिलेश यादव,जापानी यादव,सोनू मुर्मू, नंदकिशोर, लता कुमारी, नीलम,शांति,रविशा,समेत जिले के सभी खेल संघों के पदाधिकारीगण एवं खिलाड़ीगण मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Pages