BNMU:देश उन अमर शहीदों का सदा ऋणी रहेगा... - News Express Now :: Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News, | हिन्दी न्यूज़ लाइव

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

शुक्रवार, 14 फ़रवरी 2020

BNMU:देश उन अमर शहीदों का सदा ऋणी रहेगा...

    ●सारंग तनय@ मधेपुरा ।
मधेपुरा : बीएनएमयू के ओल्ड कैम्पस  स्थित बीएड विभाग में पुलवामा के हमले में शहीद जवानों की याद में शहादत दिवस मनाया गया। इस कार्यक्रम में आतंकी हमले में शहीद हुए अमर जवानों को श्रद्धांजलि दी गई एवं दो मिनट का मौन रखा गया। शहीदों की आत्मा की शांति के लिए शांति मंत्र का जाप भी किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए बीएड विभागाध्यक्ष डॉ ललन प्रकाश साहनी ने कहा कि कुछ नफरतपसंद लोगों ने आज के हीं दिन हमारे देश के वीर जवानों के  वाहनों के काफिले पर आत्मघाती हमला किया था, जिसमें 40 से भी अधिक भारतीय सुरक्षा कर्मियों की जान गयी थी।देश आज भारत माँ के उन सभी बेटों को सलाम कर रहा है,साथ हीं बीएड विभाग की तरफ से भी उन सभी वीर जवानों को कोटि कोटि नमन,जिन्होंने देश की रक्षा में अपने प्राणों की आहुति देकर शहादत और बलिदान की बेमिसाल नजीर पेश की।बीएड-एमएड इंचार्ज प्रोफेसर डॉ बद्री प्रसाद मंडल ने भी वीर जवानों को श्रद्धांजलि हुए कहा कि देश उन अमर शहीदों का हमेशा ऋणी रहेगा,जिन्होंने अपने जान पर खेलकर हमारे देश की रक्षा की है। शहीद जवानों के शौर्य, साहस, पराक्रम को नमन करते हुए विभाग के सभी शिक्षकों और छात्रों ने भी अपने विचार रखे। बीएड विभाग की छात्राओं के द्वारा देशभक्ति गीत की प्रस्तुति भी दी गयी। 
कार्यक्रम में डॉ पवन पाल, रॉबिन कुमार,डॉ वीरबहादुर यादव, राम यादव,डॉ वीरेंद्र सिंह , डॉ फिरोज मंसूरी , आलोक ,आदित्य ,केशव ,सुमित,प्रीत, करुणा,पल्लवी राय,  अन्नू,अल्का,खुशबु,प्रियंका सहित विभाग के सभी शिक्षक व छात्र मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन संजीव कुमार ने किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Pages