MADHEPURA: शिक्षा ही जीवन का आधार है... - News Express Now :: Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News, | हिन्दी न्यूज़ लाइव

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

शनिवार, 11 जनवरी 2020

MADHEPURA: शिक्षा ही जीवन का आधार है...

                          ● सारंग तनय, मधेपुरा।                मधेपुरा: शिक्षा ही जीवन का आधार है , बिना शिक्षा के मनुष्य का जीवन अर्थ हीन व दिशाहीन हो जाता है। एक सफल में जीवन में शिक्षा का विशेष महत्व होता है,और शिक्षक बनकर अपने समाज और देश की सेवा करना, देश के भविष्य का निर्माण करना एक बहुत ही पुण्य कर्म है। उक्त बातें शिक्षाशास्त्र विभाग, बी.एन. एम.यू. कैम्पस के विभागाध्यक्ष डाॅ. ललन प्रकाश साहनी ने शुक्रवार को बीएड प्रशिक्षुओं के विद्यालय अवलोकन कार्यक्रम के समापन के दौरान कही। राजकीयकृत केशव बालिका उच्च विद्यालय में सत्र 2019-21 के बीएड प्रशिक्षुओं का अवलोकन कार्यक्रम का समापन समारोह आयोजित किया गया था।
 विद्यालय की प्राचार्या डॉ विभा कुमारी ने  कहा कि बी.एन.एम.यू. शिक्षाशास्त्र विभाग के सभी प्रशिक्षु छात्राध्यापकों ने  बहुत अनुशासित रहकर अवलोकन कार्य किया है। मैं और मेरे विद्यालय के सभी शिक्षक  सभी प्रशिक्षुओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए  पर्यवेक्षक डॉ पवन कुमार पाल ने  प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे प्रशिक्षुओं की ओर से विद्यालय की प्राचार्या और  विद्यालय परिवार को प्रशिक्षण में पूर्ण सहयोग के लिए धन्यवाद दिया।
सभी प्रशिक्षुओं ने सम्मिलित रूप से सभी शिक्षकों को फलदार वृक्ष भेंट की,और विद्यालय कैम्पस में ही वृक्षारोपण कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। छात्राध्यापकों के पर्यावरण के प्रति जागरूकता की सभी शिक्षकों ने भूरि भूरि प्रसंशा की ।
कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के शिक्षाशास्त्र विभाग के शिक्षक डॉ राम सिंह यादव,रोविन्स कुमार,रूचि सुमन ,प्रशिक्षु जुली,नसरीन,अन्नू,नैना,प्रिया,प्रियंका,मिल्टन,रूपम,
अमृतेश,विनोद,शिवम,अभिजीत  सहित विद्यालय के सभी शिक्षक और छात्राएं मौजूद थे। मंच संचालन प्रशिक्षु छात्राध्यापिका पल्लवी ने किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Pages