सी. एम. साइंस काॅलेज, मधेपुरा के वाणिज्य विभागाध्यक्ष पस्तपार, सहरसा निवासी संजय कुमार ने वाणिज्य संकाय में पी-एच. डी. की उपाधि प्राप्त की है।इनकी मौखकी परीक्षा गत दिनों
संपन्न हुई। उसमें उत्तीर्ण होने के बाद उसकी अधिसूचना जारी कर दी गई है। इनके शोध का विषय 'मधेपुरा जिले में लघु उद्योग एवं व्यापार की स्थिति तथा संभावनाएं' था। इनके शोध निदेशक वाणिज्य विभाग, आर एम काॅलेज, सहरसा के डाॅ. अमरनाथ चौधरी और बाह्य परीक्षक तिलकामाँझी भागलपुर विश्वविद्यालय, भागलपुर के डाॅ. पवन कुमार पोद्दार थे।
शनिवार को प्रति कुलपति डाॅ. फारुक अली ने उन्हें विश्वविद्यालय का अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर वरीय संकायाध्यक्ष डाॅ. ज्ञानांजय द्विवेदी, परीक्षा नियंत्रक डाॅ. नवीन कुमार एवं विवि पीआरओ डाॅ. सुधांशु शेखर उपस्थित थे।
संपन्न हुई। उसमें उत्तीर्ण होने के बाद उसकी अधिसूचना जारी कर दी गई है। इनके शोध का विषय 'मधेपुरा जिले में लघु उद्योग एवं व्यापार की स्थिति तथा संभावनाएं' था। इनके शोध निदेशक वाणिज्य विभाग, आर एम काॅलेज, सहरसा के डाॅ. अमरनाथ चौधरी और बाह्य परीक्षक तिलकामाँझी भागलपुर विश्वविद्यालय, भागलपुर के डाॅ. पवन कुमार पोद्दार थे।
शनिवार को प्रति कुलपति डाॅ. फारुक अली ने उन्हें विश्वविद्यालय का अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर वरीय संकायाध्यक्ष डाॅ. ज्ञानांजय द्विवेदी, परीक्षा नियंत्रक डाॅ. नवीन कुमार एवं विवि पीआरओ डाॅ. सुधांशु शेखर उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें