जन अधिकार छात्र परिषद ने सरकार की गलत नीति और आगामी छात्रसंघ चुनाव पर की चर्चा - News Express Now :: Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News, | हिन्दी न्यूज़ लाइव

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

सोमवार, 27 जनवरी 2020

जन अधिकार छात्र परिषद ने सरकार की गलत नीति और आगामी छात्रसंघ चुनाव पर की चर्चा

आज टीपी कॉलेज के स्मार्ट क्लास में जन अधिकार छात्र परिषद मधेपुरा में आगामी छात्र जिला सम्मेलन,छात्र संगठन का विस्तार,सरकार की गलत नीति और आगामी छात्रसंघ चुनाव पर
प्रमुखता से चर्चा हुई जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में नव नियुक्त प्रदेश अध्यक्ष ई0 विशाल कुमार शामिल हुए कार्यक्रम का संचालन दुर्गा यादव ने किया।कार्यक्रम को विधिवत  नूतन सिंह ,प्रिंस गौतम,पुष्पेंद्र पप्पू और विशाल कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की उद्धघाटन किया गया।इस बैठक मे खास कर के शिक्षा, स्वास्थ्य,  बेरोजगारी को ले कर आगे की छात्र संघ चुनाव को लेकर सबो ने अपनी बात रखी।प्रदेश अध्यक्ष ई0 विशाल ने रोशन कुमार बिट्टु को  जिलाध्यक्ष और अमन कुमार रितेश को वि0वि0 अध्यक्ष पुनः सर्व सम्मित से सोपा।और कहा कि जन अधिकार छात्र परिषद सरकार की विफलता जैसे बीएसएससी,बीपीएससी, बिहार दरोगा बहाली एवं अन्य प्रतियोगिता परीक्षा जो कई वर्षों से लंबित है,उसके विरोध में एवं छात्रों को उसका हक दिलाने के लिए पंचायत स्तर से लेकर जिला स्तर तक बड़ी लड़ाई लड़ेगी।मिथुन यादव ने कहा कि छात्र जाप बहुत जल्द हर प्रखंड में प्रखंड संगठन प्रभारी नियुक्त करके पंचायत से लेकर वार्ड स्तर तक संगठन को मजबूत करेगी।छात्र संघ अध्यक्ष कुमार गौतम ने कहा कि आगामी बीएन मंडल विवि में भी पटना विवि के तरह सभी सीटों पर परचम लहरायेगी।
मौके पर देवाशीष पासवान,शेलेन्द्र कुमार,पिन्टू,नीतीश राणा,सामन्त यादव,रामप्रवेश,राजू कुमार मन्नू,ओंकार नाथ,अभिषेक सिंह टिंकू,राहुल,सोनू,रोशन,सलमान,गुलजार,संजीत,अजय,युवा रंजन,पुष्कर,सिंकू यादव,अनिल,रोशन आर्या, प्रतोष,मुकेश,कुंदन, सुशील,आकाश सिंह,आदित्य,पप्पू आलम,इत्यादि सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Pages