गणतंत्र दिवस पर जिला प्रशासन ने प्रांगण रंगमंच के कलाकारों को किया सम्मानित - News Express Now :: Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News, | हिन्दी न्यूज़ लाइव

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

रविवार, 26 जनवरी 2020

गणतंत्र दिवस पर जिला प्रशासन ने प्रांगण रंगमंच के कलाकारों को किया सम्मानित

 गणतंत्र दिवस पूरे जिले में हर्षोल्लास एवं उत्साह के साथ मनाया गया. जिले में गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह बी. एन. मंडल स्टेडियम में आयोजित किया गया। जिला पदाधिकारी नवदीप शुक्ला ने राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी. स्टेडियम में आयोजित मुख्य समारोह में जिला प्रशासन द्वारा कोशी क्षेत्र में सांस्कृतिक एवं
सामाजिक गतिविधियों को बढ़ावा देने वाली संस्था प्रांगण रंगमंच से जुड़े कलाकारों को सम्मानित किया गया। सांस्कृतिक क्षेत्र में बेहतर काम करने वाले 15 कलाकारों को जिला प्रशासन के द्वारा मेडल पहना कर सम्मानित किया गया. जानकारी देते हुए अध्यक्ष डॉ. संजय कुमार परमार ने बताया कि यह सभी कलाकार भारत सरकार के कला संस्कृति एवं युवा विभाग एवं उत्तर प्रदेश सरकार के संयुक्त तत्वाधान में लखनऊ में आयोजित 23 वें राष्ट्रीय उत्सव में राष्ट्रीय कला मंच की ओर से भाग लेकर राज्य एवं जिला का प्रतिनिधि कर राष्ट्रीय फलक पर अपनी पहचान बनाए थी. जिला प्रशासन द्वारा सम्मानित होने वाले कलाकारों में अमित आनंद, सुनीत साना, आशीष कुमार सत्यार्थी, शिवानी अग्रवाल, गरिमा उर्विशा, शिखा अग्रवाल, शिवांगी गुप्ता, शशिभूषण कुमार, नीरज कुमार, संतोष कुमार राजा, बिपत कुमार, विद्यांशु कुमार, अक्षय कुमार, अब्‍यम ओनू, लिजा मान्या, दिलखुश कुमार शामिल थे।
सम्मानित होने पर संस्था के पदाधिकारों और गणमान्य लोगों ने खुशी जाहिर की. प्रांगण रंगमंच के मुख्य संरक्षक प्रो. प्रदीप कुमार झा, सुकेश राणा, रूपेश कुमार, चंदन कुमार, मनीष वत्स, संदीप शांडिल्य, श्वेत कमल उर्फ बौआ यादव, उपाध्यक्ष राकेश कुमार डब्लू, कार्यकारी अध्यक्ष विनोद कुमार केशरी, कोषाध्यक्ष मुरारी कुमार सिंह, कार्यक्रम प्रभारी शशिप्रभा जयसवाल, दिलखुश कुमार, कार्यकारी अक्षय कुमार, विक्की विनायक, सावन गुरु, दीपक कुमार, मनीष कुमार, धीरेन्द्र निराला, सोशल मीडिया प्रभारी बबलू कुमार, खेल प्रभारी अभिषेक सोनी रिक्की, सौरभ यादव, सारंग तनय, अमित साह आदि ने सम्मानित होने पर कलाकारों को बधाई दी.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Pages