सिंहेश्वर स्थान श्रावणी मेला को ले तैयारी शुरू, न्यास समिति ने कहा होगी पूरी तरह व्यवस्था, लेकिन है समस्याओं लगा तांता - News Express Now :: Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News, | हिन्दी न्यूज़ लाइव

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

बुधवार, 11 जुलाई 2018

सिंहेश्वर स्थान श्रावणी मेला को ले तैयारी शुरू, न्यास समिति ने कहा होगी पूरी तरह व्यवस्था, लेकिन है समस्याओं लगा तांता

संपादक- आर. कुमार 

जिले के सुप्रसिद्ध सिंहेश्वर स्थान मंदिर में श्रावणी मेला को लेकर तैयारी शुरू कर दी गई। मंगलवार को मेला की तैयारी को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित की गई। सिंहेश्वर मंदिर न्यास समिति के कार्यालय में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए एसडीओ वृंदा लाल नेकहा कि श्रावणी मेला में आने वाले श्रद्धालुाओं कीसुविधाओं का विशेष ख्याल रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि श्रावणी मेला के अवसर पर बाबा भोलेनाथ के दर्शन एवं पूजन के लिए दूर दराज से लाखों श्रद्धालु देवाधिदेव महादेव की नगरी सिंहेशवर आते हैं । उनके रहने, खाने, रोशनी एवं सुरक्षा की विशेष व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने कहा कि सावन माह के दौरान बाबा मंदिर में एक मिनट भी बिजली नहीं कटे इसकी व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने कहा कि बिजली कटने के बाद जेनरेटर चलाने में सेकेंड की देरी ना करें।उन्होंने कहा बिजली नहीं रहने पर अपराधिक प्रवृति के लोग अंधेरे का लाभ उठा सकते है। एसडीएम ने बाबा मंदिर में तत्काल इनवर्टर कीव्यवस्था करने की बात कही। गर्भगृह में रोशनी की पर्याप्त व्यवस्था हो ताकि अंधेरे में श्रद्धालुओं को परेशानी ना हो। मौके पर डीपीआरओ महेश कुमार, बीडीओ अजीत कुमार,सीओ कृष्ण कुमार सिंह,न्यास समिति के प्रभारीप्रबंधक उदय कांत झा,लेखापाल मनोज ठाकुर, समिति सदस्य संजीव कुमार ठाकुर उर्फ मुन्ना, कन्हैया ठाकुर, व्यापार संघ के महासचिव अशोक भगत, कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष कामेश्वर सिंह मौजूद थे।



बैठक में कहा गया कि सावन में 24 घंटे कंट्रोल रूम कार्यरत रहेगा। मंदिर प्रशासन इस पर नियंत्रणरखेगी। साथ ही हरेकव्यक्ति की समस्या को गंभीरता से सुनने वाला व्यक्ति ही कंट्रोल रूम में रहेगा। एसडीएम ने समिति सदस्यों को  श्रावणी मेले के दौरान चापाकल कहां-कहां लगेगा स्थान चिन्हित कर सूची बनाने के लिए कहा।वहीं श्रावणी मेले मेंदुकानदार भी आने लगे हैं। उन्हें नि:शुल्क जगह उपलब्ध कराने की बात कही गई। वहीं मंदिर परिसर में धूप और पानी से बचाव के लिए शेड लगाने की बात सदस्यों ने उठायी।मंदिर में अपराधियों पर नजर रखने के लिए सीसीटीवी कैमरा की संख्या बढ़ाया जाएगा।बैठक में कहा गया किसावन और भादो में लाखों कांवरिया, डाक बम यहांआते हैं । कांवरियों के लिएप्रतिमा सिंह धर्मशाला और आस्था धर्मशाला के ऊपर वाटर प्रूफ टेंट लगाया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Pages