अविभाजित बीएनएमयू अंतर्गत 28 परीक्षा केन्द्रों पर स्नातक पार्ट-3 की परीक्षा शुरू, प्रतिकुलपति ने किया औचक निरक्षण - News Express Now :: Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News, | हिन्दी न्यूज़ लाइव

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

मंगलवार, 31 जुलाई 2018

अविभाजित बीएनएमयू अंतर्गत 28 परीक्षा केन्द्रों पर स्नातक पार्ट-3 की परीक्षा शुरू, प्रतिकुलपति ने किया औचक निरक्षण

संपादक- आर. कुमार

अविभाजित बीएनएमयू अंतर्गत 28 परीक्षा केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सोमवार से पार्ट थर्ड की परीक्षा शुरू हो गई। परीक्षा के पहले ही दिन प्रतिकुलपति सह प्रभारी कुलपति प्रो डाॅ. फारूक अली ने विभिन्न परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में प्रतिकुलपति ने बताया कि पार्ट थर्ड की परीक्षा पहले दिन शांतिपूर्ण माहौल में कदचार मुक्त आयोजित की गई। प्रोवीसी ने पूर्णिया विश्वविद्यालय अंतर्गत कलावती डिग्री काॅलेज, रानीगंज एवं फारबिसगंज काॅलेज, फारबिसगंज परीक्षा केंद्र सहित अन्य परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण किया। प्रथम पाली ग्रुप ए के इतिहास सहित अन्य विषयों की परीक्षा ली गई। वहीं द्वितीय पाली में ग्रुप बी की मातृभाषा हिन्दी, अंग्रेजी, उर्दू एवं अर्थशास्त्र की परीक्षा आयोजित की गई। इस दौरान प्राचार्य सह केंद्राधीकक्षक डॉ जयप्रकाश मल्लिक, परीक्षा नियंत्रक प्रभाषचंद्र यादव, पीआरओ डॉ सुधांशु शेखर, गजेन्द्र कुमार सिंह, मिथिलेश कुमार सिंह, प्रदीप कुमार पूर्वे, ज्ञानेश कुमार झा सहित अन्य मौजूद थे।



निरीक्षण के दौरान प्रति कुलपति ने स्वच्छ एवं  शांतिपूर्ण परीक्षा संचालन पर संतोष व्यक्त किया। उन्होंने केंद्राधीक्षक को एक बैंच पर केवल दो परीक्षार्थियों को बैठाने का निर्देश दिया। साथ ही उन्होंने कहा कि कदाचारमुक्त परीक्षा संचालन में किसी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। परीक्षा संचालन में सहयोग नहीं करने वाले वीक्षक व केंद्राधीक्षक पर सीधे कार्रवाई होगी। मौके पर केंद्राधीक्षक ने बताया कि परीक्षा के दौरान कॉलेज कैंपस में अनाधिकृत प्रवेश पर रोक लगा दी गई है। विद्यार्थियों के लिए शुद्ध पेयजल की समुचित व्यवस्था भी की गई।

विवि मुख्यालय स्थित टीपी कॉलज एवं कॉमर्स कॉलेज साहुगढ सहत अन्य परीक्षा केंद्र पर पहले दिन की परीक्षा शांतिपूर्ण रही। टीपी कॉलेज में केंद्राधीक्षक सह प्राचार्य डॉ केपी यादव परीक्षा शुरू होने से पूर्व मुख्य गेट पर परीक्षार्थियों की जांच की। मौके पर एडमिट कार्ड से परीक्षार्थियों के चेहरे का मिलान किया गया। वहीं कॉमर्स कॉलेज में केद्राधीक्षक सह प्राचार्य डॉ किशोर कुमार की निगरानी में परीक्षा आयोजित की गई।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Pages