स्पेशल रिपोर्ट- बीएनएमयू में क्रय समिति की बैठक संपन्न, लिए गये कई महत्वपूर्ण निर्णय - News Express Now :: Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News, | हिन्दी न्यूज़ लाइव

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

बुधवार, 11 जुलाई 2018

स्पेशल रिपोर्ट- बीएनएमयू में क्रय समिति की बैठक संपन्न, लिए गये कई महत्वपूर्ण निर्णय

संपादक- आर. कुमार 

बीएन मंडल विश्वविद्यालय परिसर स्थित कुलपति कार्यालय में मंगलवार को क्रय समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए कुलपति प्रो डॉ अवध किशोर राय ने कहा कि बीएनएमयू में सभी काम-काज राजभवन एवं बिहार सरकार के निर्देशानुसार हो रहा। वित्तीय अनुशासन को ध्याम में रखते हुए विवि हर काम कर रही है। बैठक में विश्वविद्यालय के कार्यों को गति प्रदान करने के लिए आवश्यक उपस्करों की खरीद पर विचार विमर्श किया गया। कुलपति ने कहा कि उपस्कर खरीद में राजभवन एवं बिहार सरकार के वित्तीय नियमावली का पालन किया जाएगा। राजभवन के निर्देशानुसार सभी खरीददारी सरकारी जेम पोर्टल से होगी। वहीं बैठक में विश्वविद्यालय स्टोर को दुरूस्त करने का निर्णय लिया गया। कुलपति ने स्टोर के स्टॉक वेरिफ़िकेशन करने के लिए कमेटी गठित कर15 दिनों के अंदर रिपोर्ट जमा करने का निर्देश दिया। छात्र कल्याण अध्यक्ष को कमेटी का संयोजक बनाया गया है। वहीं डॉ पीएन सिंह एवं डॉ मोहित घोष सदस्य बनाए गए। वहीं कमेटी को विभिन्न विभागों में दैनिक उपयोग की सामग्रियों की खरीदारी की भी जिम्मेदारी दी गई।



बैठक के दौरान परीक्षा विभाग को अपडेट करने के लिए आवश्यक समान खरीदने पर विचार किया गया। परीक्षा विभाग में सभी फाइलों को व्यवस्थित तरीके से रखने के लिए 25 रैक खरीदने का निर्णय लिया गया। वहीं कहा गया कि नए परिसर में बिजली संकट को दूर करने के लिए दो जेनरेटर लगाया जाएगा। विश्वविद्यालय के सभी चतुर्थ वर्गीय कर्मचारियों के लिए वर्दी खरीद की जाएगी। बैठक में प्रति कुलपति डा.फारूक अली, विधायक अनिरूद्ध प्रसाद यादव, वित्त परामर्शी एस. सी. दास,डीएमडबल्यू डा. नरेन्द्र श्रीवास्तव, कुलानुशासक डा. अरूण कुमार यादव,वित्त पदाधिकारी डा. एम.एस. पाठक, परीक्षा नियंत्रक डा. नवीन कुमार सहित अन्य उपस्थित थे।


इधर, कुलपति प्रो डॉ एके राय की अध्यक्षता में आयोजित वित्त समिति की बैठक में यह निर्णय लिया गया कि जिस दिन बैंक बंद रहेंगे, उस दिन भी छात्रों से नकद चलान जमा लिया जाएगा। इससे विद्यार्थियों को काफी सुविधा मिलेगी। अब माह के दूसरे एवं चौथे शनिवार को भी विद्यार्थी विश्वविद्यालय में विभिन्न कार्यों के लिए फी जमा कर सकेंगे। इसमें राजभवन के निर्देशानुसार विवि का एसेट एवं प्रोपर्टी लेजर इत्यादि तैयार किया जाएगा। बैठक में कहा गया कि विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर विभागों में दो खाता संचालित है। अभिषद् के निर्देशानुसार शीघ्र ही दोनों का एकीकरण किया जाएगा।

वित्त समिति की बैठक् में पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों के अग्रिम राशि भुगतान पर विचार-विमर्श किया गया। वहीं पीजी सेंटर, सहरसा के अध्यापकों एवं कर्मचारियों का वेतन भुगतान एवं लेखा संधारण विश्वविद्यालय मुख्यालय स्तर पर करने का निर्णय लिया गया। इसके अलावा आउटसोर्सिंग पर कंप्यूटर ऑपरेटर व चालक की नियुक्ति पर विचार किया गया। कहा गया कि वित्त विभाग के पूर्वी भाग पर खाली जमीन पर वित्त विभाग हेतु स्ट्राँग रूम बनाने का प्रस्ताव है। बैठक में प्रति कुलपति डा फारूक अली,वित्त परामर्शी एस. सी.दास, कुलसचिव कर्नल नीरज कुमार, बीएनएमभी कालेज के सेवानिवृत्त प्राचार्य डॉ. अरूण कुमार,वित्त पदाधिकारी डा एम.एस. पाठक उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Pages