बीएनएमयू कुलपति के एक साल में ही क्षुब्ध होकर कुलसचिव के इस्तीफे की बात दुखद, विश्वविद्यालय लगे हैं अपनी पीठ थपथपाने- हर्षवर्द्धन - News Express Now :: Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News, | हिन्दी न्यूज़ लाइव

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

शनिवार, 2 जून 2018

बीएनएमयू कुलपति के एक साल में ही क्षुब्ध होकर कुलसचिव के इस्तीफे की बात दुखद, विश्वविद्यालय लगे हैं अपनी पीठ थपथपाने- हर्षवर्द्धन

संपादक- आर. कुमार
बीएनएमयू कुलसचिव के अचानक इस्तीफे की बात पर एआईएसएफ ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। एआईएसएफ के राज्य उपाध्यक्ष सह विवि प्रभारी हर्ष वर्धन सिंह राठौर ने कहा है कि कुलसचिव के इस्तीफे ने विवि के आंतरिक कुव्यवस्था की पोल खोल कर रख दी है। कुलपति के एक साल के कार्यकाल पर इस इस्तीफे ने ने प्रश्नचिन्ह लगा दिया है। राठौर ने कहा कि अब यह साफ हो गया है कि विश्वविद्यालय में सबकुछ ठीकठाक नहीं चल रहा है। कुलपति को अपनी पीठ थपथपाने की बजाय आंतरिक कुव्यवस्था को ठीक करना चाहिए।



उन्होंने कहा कि इस्तीफे की बजाय कुलसचिव को धैर्य से काम लेते हुए हालात का सामना करना चाहिए था। इस्तीफा यह दर्शाता है कि कहीं न कहीं कुलसचिव अपनी जिम्मेदारी से हटें हैं जो विवि व राजभवन के उनके उपर के विश्वास का भी अपमान है। उन्होंने कहा कि भले ही कुलपति, प्रतिकुलपति और अन्य अधिकारी विवि को पटरी पर लाने का दावा कर रहे हों। लेकिन बीएनएमयू प्रशासन एक तरफ कुलपति डॉ. अवध किशोर राय के एक साल के कार्यकाल को स्वर्णिम काल बताते हुए जश्न मानने में व्यस्त है तो दूसरी तरफ कुलसचिव डॉ. नरेन्द्र श्रीवास्तव के इस्तीफे ने विश्वविद्यालय की कार्य प्रणाली पर सवालिया निशान लगा दिया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Pages