बीएनएमयू के कुलपति व प्रतिकुलपति का प्रथम वर्ष विवादास्पद, कुलसचिव का इस्तीफा देने की बात दुखद- छात्र जाप - News Express Now :: Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News, | हिन्दी न्यूज़ लाइव

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

शनिवार, 2 जून 2018

बीएनएमयू के कुलपति व प्रतिकुलपति का प्रथम वर्ष विवादास्पद, कुलसचिव का इस्तीफा देने की बात दुखद- छात्र जाप

संपादक- आर. कुमार
बीएन मंडल विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ नरेंद्र श्रीवास्तव के राजभवन में  इस्तीफ सौंपने की बात पर विवि की हलचल तेज हो गई। कुलसचिव डॉ. श्रीवास्तव ने वर्तमान परिस्थितियों को इस्तीफे का कारण बताया है लेकिन अब सवाल उठने लगे हैं कि आखिर ऐसी क्या परिस्थितियां हैं जिसकी वजह से कुलसचिव जैसे महत्वपूर्ण पद पर कार्यरत पदाधिकारी ही स्वयं को असहज महसूस कर रहे हैं। खासकर तब जब कुलपति व प्रतिकुलपति स्वयं इशारा कर चुके हैं कि विश्वविद्यालय की प्रशासनिक कार्यो में राजनीतिक हस्तक्षेप हो रहा है और वे इस्तीफा दे सकते हैं।



इस राजनीतिक उठा-पटक के बीच बीएनएमयू छात्र संघ के विवि अध्यक्ष कुमार गौतम ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि वर्तमान वीसी प्रोवीसी का पहले साल का कार्यकाल विवादों से भरा रहा। इससे पहले कुलपति एवं प्रतिकुलपति ने इस्तीफा देने की बात कही थी। लेकिन इस बीच कुलसचिव डॉ नरेन्द्र श्रीवास्तव महोदय ने इस्तीफा राज्यपाल को सौंप दिया है। अब यह तय हो गया कि विवि में सबकुछ ठीक ठाक नहीं चल रहा है। छात्र संघ अध्यक्ष ने कुलपति से मांग करते हैं कि इस्तीफा प्रकरण के पीछे छूपे रहस्य को विवि प्रशासन उजागर करें। इस दौरान छात्र परिषद के विवि अध्यक्ष अमन कुमार रीतेश, जिलाध्यक्ष रौशन कुमार बिट्टू, प्रधान महासचिव सह मीडिया प्रभारी ई मुरारी कुमार, रामप्रवेश कुमार, सामंत यादव, राजा यदुवंशी, रवि यदुवंशी, लक्ष्मण यादव, विकाश कुमार राजा, निगम सिंह, रोहित सिन्हा, ओम कुमार, आदि दर्जनों जाप छात्र नेता मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Pages