छात्रों की विभिन्न समस्याओं तथा बीएड फर्जीवाड़ा में दोषी पर कार्यवाही नहीं होने को लेकर एबीवीपी ने की कुलपति से मुलाकात, कहा एक सप्ताह के अंदर कार्यवाही नहीं होने पर एबीवीपी करेगी अनशन - News Express Now :: Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News, | हिन्दी न्यूज़ लाइव

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

गुरुवार, 7 जून 2018

छात्रों की विभिन्न समस्याओं तथा बीएड फर्जीवाड़ा में दोषी पर कार्यवाही नहीं होने को लेकर एबीवीपी ने की कुलपति से मुलाकात, कहा एक सप्ताह के अंदर कार्यवाही नहीं होने पर एबीवीपी करेगी अनशन

संपादक- आर. कुमार
बीएन मंडल विश्वविद्यालय में व्याप्त शैक्षणिक व प्रशासनिक अराजकता को लेकर अभाविप कार्यकर्ताओं ने कुलपति प्रो डॉ अवध किशोर राय से भेंट कर मांग पत्र सौंपा। मौके पर अभाविप कार्यकर्ताओं ने कहा कि छात्रों के विभिन्न समस्याओं को दूर करने में विवि कोताही बरत रही है। साथ ही टीपी कॉलेज के बीएड फर्जी नामांकन मामले में विवि अब तक दोषी के खिलाफ किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की है। इन मांगों के समर्थन में अभाविप विवि मुख्यालय पर अनिश्चितकालीन आमरण अनशन शुरू करेगी। हालांकि कुलपति ने मांगों पर त्वरित कार्रवाई का आश्वासन दिया और कहा कि टीपी कॉलेज प्रकरण में राजभवन से भी जवाब मांगा गया है। विवि हर हाल में दोषी के खिलाफ कार्रवाई करेगी। अभाविप ने 7 दिनों का समय देते हुए कहा कि अगर 13 जून तक विवि द्वारा कार्रवाई नहीं की जाती है उग्र आंदोलन होगा। विवि छात्र संघ के उपाध्यक्ष, संयुक्त सचिव, महासचिव व काउंसिल मेंबर सदस्य के साथ अभाविप अनशन पर बैठेगी इसकी पूर्ण जिम्मेवारी विश्वविद्यालय प्रशासन की होगी। इस दौरान अभाविप के विभाग संयोजक रंजन यादव, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य संतोष कुमार राज, शशि यादव जिला संगठन मंत्री उपेंद्र कुमार भरत, नगर मंत्री नीतीश कुमार, वर्किंग कमेटी के सदस्य दिलीप कुमार दिल, कार्यालय मंत्री अजीत कुमार, संयुक्त सचिव पीएस कॉलेज सौरभ कुमार यादव सहित अन्य उपस्थित थे।



मौके पर अभाविप ने छात्र संघ के शपथ ग्रहण समारोह को 12 जून के बदले 13 जून को कराने की मांग रखी। वहीं कहा कि बीएड नामांकन में  3 महीने पहल साक्ष्य के साथ आवेदन दिया गया था। इस मामले में जांच कमेटी भी बनी। लेकिन अब तक दोषियों पर कोई कार्यवाही नहीं की गई। उनहोंने कुलपति से कहा कि निजी बीएड कॉलेजों में राजभवन व राज्य सरकार से निर्धारित फीस से अधिक 30 से 40 हजार रूपए वूसला जा रहा है। डिग्री सत्र 2016-2017 की सभी परीक्षां जल्द से जल्द अायोजित करने की मांग अभाविप ने की। इसके अलावा बीसीए सहित अन्य वोकेशनल कोर्स का रिजल्ट जारी करने की मांग करते हुए परीक्षा आयोजित करने की बात कही।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Pages