छात्रों के विभिन्न समस्याओं को लेकर छात्र राजद ने सौंपा 10 सूत्री मांग-पत्र - News Express Now :: Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News, | हिन्दी न्यूज़ लाइव

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

गुरुवार, 7 जून 2018

छात्रों के विभिन्न समस्याओं को लेकर छात्र राजद ने सौंपा 10 सूत्री मांग-पत्र

संपादक- आर. कुमार
बीएन मंडल विश्वविद्यालय में व्याप्त शैक्षणिक अराजकता को लेकर छात्र राजद के 10 सदस्यीय शिष्ट मंडल ने कुलपति प्रो डॉ अवध किशोर राय से भेंट कर 10 सूत्री मांग पत्र सौंपा। मौके पर छात्र राजद के सोनू यादव, काउंसिल मेंबर माधव कुमार, प्रवीण यादव, इसा असलम ने कहा कि विवि अविलंब बीसीए अंतिम सेमेस्टर की परीक्षा परिणाम जारी कर वर्षो से लंबित प्री-पीएचडी की परीक्षा अविलंब आयोजित करें।



उन्होंने कुलपति से विवि के नए परिसर में कैंटिन, कॉमन रूप व स्टैंड बनाने की मांग की। साथ ही विवि में एमएड, एमबीए, एमसीए, एमलिस व बीलिस की पढ़ाई सुनिश्चित कराए। छात्रों के प्रमाण पत्रों को कंप्यूटर में सुरक्षित कर रखा जाए। उन्होंने कुलपति से कहा कि विवि सहित महाविद्यालयों में प्रायोगिक कक्षा का संचालन अनिवार्य रूप से कराए। छात्र राजद के पप्पू यादव, कुमार आनंद, राहुल कुमार, आशीष कुमार एवं जयकांत कुमार ने परीक्षा विभाग के बदहाली को दूर करने की मांग कुलपति से की। छात्र नीतीश कुमार व अमरेश कुमार ने बीएड सत्र 2016-18 का परीक्षा फार्म भरवा कर परीक्षा आयोजित करने की बात कही।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Pages