पटना । बिहार बोर्ड 12वीं इंटरमीडिएट रिजल्ट 2018 साइंस, कॉमर्स, आर्ट्स (Bihar 12th Result 2018 Science, Commerce, Arts) के परीक्षा परिणाम घोषित हो गए हैं।
रिजल्ट देखने के लिए यहां देखें-
रिजल्ट देखने के लिए यहां देखें-
नीट की टॉपर ही बिहार बोर्ड की टॉपर बनीं कल्पना कुमारी
स्क्रूटनी 13 जून से ऑनलाइन होगा
टॉपर रही कल्पना कुमारी, मिले 434 अंक
दूसरे स्थान पर अभिनव, अभिनव को 421 नंबर आये है
बिहार बोर्ड 12वीं इंटरमीडिएट में कल्पना टॉपर
इस बार बिहार बोर्ड इंटर आर्ट्स में 61 फीसदी स्टूडेंट्स पास
इस बार बिहार बोर्ड इंटर साइंस में 44 फीसदी स्टूडेंट्स पास
इस बार बिहार बोर्ड इंटर कॉमर्स के 91.34 फीसदी स्टूडेंट्स पास
बिहार बोर्ड 12वीं इंटरमीडिएट छात्राओं ने बाजी मारी
बोर्ड इस बार परीक्षार्थियों को अधिकतम 10 फीसदी ग्रेस अंक देगा
इस बार कुल 52 फीसदी स्टूडेंट्स पास
इंटरमीडिएट रिजल्ट से पहले बिहार बोर्ड ने जरूरतमंद परीक्षार्थियों को अधिकतम 10 फीसदी ग्रेस अंक देगा। यह फैसला बोर्ड ने पहली बार किया है। ग्रेस अंक देने की नियमावली तय कर दी है। इस बार अधिकतम 10 फीसदी तक ग्रेस अंक दिए जाएंगे। हालांकि भाषा विषय में फेल होने पर कोई ग्रेस नहीं मिलेगा।
यहां चेक कर सकेंगे रिजल्ट
--बोर्ड की ओर से जारी नियमावली के अनुसार किसी छात्र का कुल प्राप्तांक 75 फीसदी है, लेकिन वो किसी एक विषय में फेल हो गया है तो उस छात्र को पास कराने के लिए बोर्ड अधिकतम 10 फीसदी तक ग्रेस अंक देगा। बशर्ते कि छात्र ने कोई और लाभ ना लिया हो।
--बिहार बोर्ड इंटर के पहले पांच टॉपरों को सरकार की ओर से 1500-1500 रुपये प्रति माह की स्कॉलरशिप मिलेगी। स्कॉलरशिप की अवधि 12वीं के बाद चुने गए कोर्स के आधार पर तय होगी।
--मेरिट लिस्ट तैयार करने के पहले टॉप-100 में शामिल छात्रों की कॉपियों की जांच दोबारा की गई है।
--बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि समिति द्वारा इस वर्ष परीक्षा पैटर्न में किए गए बदलाव में इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2018 के तीनों संकायों यथा कला, वाणिज्य एवं विज्ञान में रिजल्ट पिछले वर्ष की तुलना में बेहतर रहने की संभावना है।
--दिल्ली यूूनिवर्सिटी में रजिस्ट्रेशन करने की आखिरी तरीख से पहले आ रहे हैं नतीजे। दिल्ली यूनिवर्सिटी में रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 7 जून है। प्रदेश के साइंस, कॉमर्स, आर्ट्स तीनों संकायों के तकरीबन 12 लाख से अधिक छात्र-छात्राओं को बिहार बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2018 का इंतजार है।
न्यूज़ एक्सप्रेस नाउ के लेटेस्ट अपडेट देखने के लिए लाइक करें News Express Now के ऑफिसियल पेज को....
न्यूज़ एक्सप्रेस नाउ के लेटेस्ट अपडेट देखने के लिए लाइक करें News Express Now के ऑफिसियल पेज को....



कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें