"हाँ मुझे तुमसे मुहब्बत है" प्रिया सिन्हा की बेहतरीन रचना... आप भी पढ़ें.... - News Express Now :: Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News, | हिन्दी न्यूज़ लाइव

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

सोमवार, 25 जून 2018

"हाँ मुझे तुमसे मुहब्बत है" प्रिया सिन्हा की बेहतरीन रचना... आप भी पढ़ें....

"हाँ मुझे तुमसे मुहब्बत है"

आज अभी हर-पल,हर-क्षण बस यही सोच रही हूँ मैं,
कि सबके सामने अपने प्यार का इजहार कर दूं;
चीख-चीख कर सब लोगों को बताऊं और खुद हीं,
सबके सामने अपने प्यार का इकरार कर लूं ।

हाँ,मुझे तुमसे मुहब्बत है !

लेकिन ये क्या तुम्हारे माथे पर ये पसीना, और चेहरे पर ये घबड़ाहट कैसी?
तुम्हारे दिल की धड़कनें तेज व,
दिमाग में चल रही छटपटाहट कैसी ?
तुम्हारा तन शांत और मन में ये वीरानियाँ कैसी?
तुम्हारे सूखे होंठ आँखों में ये परेशानियाँ कैसी ?



ओह,ये तो तुम्हारी पुरानी आदत है !

क्यों डर लग रहा है क्या तुम्हें कि-
कहीं मैं सबके सामने तुम्हारा नाम ना ले लूं?
हमारे तुम्हारे बीच जो ये लुका-छुपी का,
खेल है चल रहा कई वर्षों से,
कहीं मैं सबके सामने तुम्हें सरेआम ना कर दूं ?

अरे,ये कैसी बुजदिली वाली चाहत है ?

पर गौर से इतना तो जरूर हीं सुन लो तुम,
कि मुझसे जितना हीं दूर जाओगे तुम;
तुम्हारे उतना हीं पास चली आऊंगी मैं,
मुझसे जितना भी पीछा छुड़ाओगे तुम,
तुम्हारे उतना हीं पीछे पड़ जाऊंगी मैं !

आह,यही तो मेरी सच्ची इबादत है !

भले हीं तुमने ना की हो मुझसे मुहब्बत सच्चे दिल से;
पर मैंने तो की है ये कह रही हूँ मैं आज इस महफिल से;
अब तो तुम्हारा नाम लिए वगैर सबके समक्ष,
मैं जरा भी अब साँसे भर ना सकूंगी;
हाँ मुझे तुम्हारी जरूरत है ऐ मेरे "लक्ष्य",
बिन हासिल किए तुम्हें सच मैं तो चैन से मर ना सकूंगी !

हाँ,क्योंकि अब आई कयामत है !




"प्रिया सिन्हा"
साहित्यकार, कवयित्री
पूर्णियां (बिहार)

[ नोट :- यहाँ "लक्ष्य" का तात्पर्य किसी लड़के के नाम से नहीं बल्कि स्वयं के लक्ष्यों / सपनों / उद्देश्यों की प्राप्ति से है । ]
अर्थात ये प्रेम पंक्तियाँ स्वयं के लक्ष्यों को पाने व पूरा करने को समर्पित है ।
😀😀😀😀😀😀😀😀😀😀😀😀😀

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Pages