बीएनएमयू में कुलपति व प्रतिकुलपति के एक वर्ष पूरे होने पर अभिनंदन समारोह आयोजित, कहा गया बढ़ रहा विश्वविद्यालय - News Express Now :: Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News, | हिन्दी न्यूज़ लाइव

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

शुक्रवार, 1 जून 2018

बीएनएमयू में कुलपति व प्रतिकुलपति के एक वर्ष पूरे होने पर अभिनंदन समारोह आयोजित, कहा गया बढ़ रहा विश्वविद्यालय

संपादक- आर. कुमार
कुछ लोग महान होते हैं। कुछ पर महानता लाद दी जाती है। लेकिन विवि के कुलपति प्रो डॉ अवध किशोर राय ने मेहनत से महानता हासिल की हैं।  इन्होंने अपने अथक परिश्रम से बीएनएमयू में उपलब्धियों की ढ़ेर लगा दी है। उक्त बातें प्रोवीसी प्रो डॉ. फारूक अली ने शुक्रवार को विवि प्रेक्षा गृह में कुलपति के एक वर्ष का कार्यकाल पूरा होने पर कर्मचारियों द्वारा आयोजित अभिनंदन समारोह में कही। इस मौके पर कुलपति ने कहा कि शिक्षक समाज का आइना है। उसके ऊपर ही समाज एवं राष्ट्र का विकास निहित है। शिक्षक रंगमंच पर जो भूमिका निभाते हैं, उसी से छात्रों का चरित्र बनता है। समारोह की अध्यक्षता करते हुए प्रोवीसी ने कहा कि बीएनएमयू इतिहास में किसी कुलपति के सम्मान में पहली बार अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया है।



इससे पहले कर्मचारी संघ के अध्यक्ष, सचिव व अन्य ने कुलपति को चादर, बूके, पुस्तक एवं मेमेंटो देकर सम्मानित किया। इस दौरान विवि के कर्मचारियों ने वीसी, प्रोवीसी एवं वित्तीय सलाहकार को फूल मालाओं से लाद दिया। इस अवसर पर प्रभारी कुलसचिव डॉ शैलेन्द्र कुमार, डॉ कपिलदेव प्रसाद, परीक्षा नियंत्रक डॉ नवीन कुमार, डॉ अशोक कुमार, डाॅ परमानंद यादव, डाॅ विश्वनाथ विवेका, डाॅ जवाहर पासवान, डाॅ. अरविंद कुमार, डॉ अरूण कुमार, डॉ नवीन कुमार सिंह, डाॅ एम एस पाठक, डाॅ अशोक कुमार सिंह, डाॅ जितेन्द्र कुमार सिंह, डॉ सुधांशु शेखर, डाॅ शंकर कुमार मिश्र, शंभु नारायण यादव, संघ के प्रक्षेत्रीय अध्यक्ष त्रिभुवन प्रसाद सिंह, प्रमोद कुमार, डॉ राजेश्वर राय, संतोष कुमार, दयानंद कुमार, बिमल कुमार, अखिलेश नारायण, पृथ्वीराज यदुवंशी, राजेश कुमार, कमल किशोर ठाकुर सहित अन्य मौजूद थे।
प्रोवीसी ने कहा कि डाॅ. एके राय एक आदर्श शिक्षक हैं। इनकी सहजता, सरलता एवं समर्पण काबिले-तारीफ है। एक वर्ष के कार्यकाल में उन्होंने कर दिखाया कि यदि हौसला बुलंद हो, तो सीमित संसाधनों के बावजूद बेहतर प्रदर्शन किया जा सकता है। मौके पर वित्त परामर्शी सुरेश चन्द्र दास ने कहा कि पहले मधेपुरा आने में डर लगता था। लेकिन यहां कुलपति के मार्गदर्शन में काम करके अच्छा लग रहा है। कार्यक्रम में अन्य वक्ताओं ने कुलपति की उपलब्धियां गिनाईं। सबों ने कहा कि कुलपति ने विश्वविद्यालय को अपनी सर्वोत्तम सेवा दी और मुख्यालय में उपस्थित रह कर काम करने का रिकार्ड बनाया।
मौके पर कुलपति ने कहा कि हमें विवि को आगे ले जाना है। इसे राष्ट्रीय ख्याति दिलानी है। ऐसा दिन आएगा कि हम सभी गर्व से कहेंगे कि हम बीएनएमयू के हैं और बीएनएमयू हमारा है। कुलपति ने कहा कि विवि के सभी अंगों को एक साथ मिलकर काम करना है। विवि के विकास में शिक्षक, कर्मचारी, विद्यार्थी एवं अभिभावक सबों का सहयोग अपेक्षित है। सभी अपनी-अपनी भूमिका सही से निभाएं। अपने कर्तव्यों का निर्वहन करें। कुलपति ने कहा कि हमने किसी को कोई सजा नहीं दी। सुधार की कोशिश की। लेकिन यदि अनुशासनहीनता हद से बढ़ेगी, तो दंडात्मक कार्यवाही से परहेज नहीं किया जाएगा। विवि एक लोकतांत्रिक संस्थान है। यह नियम-परिनियम से चलता है। हम इससे कोई समझौता नहीं करेंगे। कुलपति ने कहा कि कुछ छोटी-मोटी बाधाएं हैं, लेकिन विध्न-बाधाओं से हमारे कदम डिगेंगे नहीं, बल्कि और भी तेज एवं मजबूती के साथ आगे बढेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Pages