बीएनएमयू : यूवीके कॉलेज कड़ामा में 16 दिवसीय स्वच्छ भारत समर इंटर्नशिप कोर्स का कुलपति द्वारा हुआ उद्घाटन - News Express Now :: Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News, | हिन्दी न्यूज़ लाइव

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

शुक्रवार, 1 जून 2018

बीएनएमयू : यूवीके कॉलेज कड़ामा में 16 दिवसीय स्वच्छ भारत समर इंटर्नशिप कोर्स का कुलपति द्वारा हुआ उद्घाटन

संपादक- आर. कुमार
बीएन मंडल विश्वविद्यालय अंतर्गत यूवीके कॉलेज कड़ामा में शुक्रवार को 16 दिवसीय स्वच्छ भारत समर इंटर्नशिप कोर्स का समारोह पूर्वक आगाज किया गया। समारोह का विधिवत उद्घाटन करते हुए कुलपति प्रो डॉ अवध किशोर राय ने कहा कि यहां के छात्रों में ऊर्जा का अछोह भंडार है। इनमें विश्व निर्माण की क्षमता है। वे स्वयं को ऊर्जावान और निर्भीक समझे। साथ ही शिक्षित व संगठित हो कर विश्व स्तर पर बीएनएमयू का कीर्तिमान स्थापित करें। उन्होंने कहा कि विवि की छात्रा हर विद्या में कीर्तिमान स्थापित कर रही है। छात्र नारी को अबला कहने वाले से दूरी बना कर रखे। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे उदयनाचार्य विद्याकर कवि महाविद्यालय कड़ामा के प्राचार्य सह आईक्यू एसी सेल के अध्यक्ष डॉ माधवेंद्र झा ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि स्वच्छ भारत समर इंटर्नशिप के दूरगामी प्रभाव हैं। यह स्वछता से उत्तम स्वास्थ्य, उत्तम स्वास्थ्य से उत्तम संस्कार, उत्तम संस्कार से उत्तम संगति, उत्तम संगति से व्यक्तित्व विकास की और छात्रों को ले जाएगा। उन्होंने कहा कि छात्रों के व्यक्तित्व विकास से स्वच्छ, स्वस्थ एवं क्रियाशील भारत बनेगा। यही राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का संकल्प था।



कुलपति ने कहा कि यूवीके कॉलेज में पहले स्वच्छ भारत समर इंटर्नशिप कोर्स का उद्घाटन करते हमें गर्व हो रहा है। उन्होंने कहा कि बिहार के तमाम विवि व महाविद्यालय के प्राचार्य, शिक्षक, छात्र छात्रा एवं अभिभावक को यूवीके कॉलेज के समानांतर चलने का प्रयास करना चाहिए। इस कार्यक्रम से सच में गांधी का सपना साकार होगा और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत अपना झंडा बुलंद करेगा। अंत में कुलपति ने महाविद्यालय के शिक्षक एवं कर्मचारियों के अनुशासन तथा राष्ट्र के प्रति समर्पण को सैलूट करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने विश्वास जताया कि राष्ट्रीय स्तर पर यह महाविद्यालय पूर्व से ही उत्कृष्टकता हासिल किया है और आगे भी प्राप्त करेगा।
इस दौरान प्रशिक्षुओं के साथ कुलपति प्रो डॉ अवध किशोर राय एवं स्वयंसेवकों ने स्वच्छता अभियान की शुरूआत की। मौके पर स्वच्छता अभियान में शामिल छात्रों ने हरा कैप, ग्लब्स, मास्क पहन साफ-सफाई की। स्वच्छता अभियान के दौरान समाज को जागरूक करते हुए क्षेत्र में जन-जागरण को नया संदेश दिया गया। इस अवसर पर विवि राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम समन्वयक डॉ अशोक सिंह, क्रीड़ा परिषद के संयुक्त सचिव डॉ शंकर मिश्रा, गृह विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर सुनीता झा, सपरदह पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि बैकुंठ झा सहित सैकड़ों की संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद थी।
दूसरे सत्र में नोडल ऑफिसर डॉ शेखर झा, समन्वयक डॉ ललन झा, प्रो नागेश्वर झा, पर्यवेक्षक चंद्रशेखर मिश्रा, प्रकाश मिश्रा, कोऑर्डिनेटर प्रेमनाथ आचार्य के साथ व्यवस्था समिति सदस्य नंदन मिश्रा, रविंद्र नाथ आचार्य, कार्यक्रम ब्रांड अंबेसडर अभिषेक आचार्य एवं कुमारी शालिनी ने बेलदारी टोला करामा, अनुसूचित जाति टोला करामा एवं पासवान टोला भागीपुर में जागरूकता अभियान चलाया। इस दौरान कॉलेज परिसर में भव्य इंडोर स्टेडियम को देख कर कुलपति ने घोषणा किया कि पुरुष एवं महिला इंटर कॉलेज स्तर का बैडमिंटन प्रतियोगिता बहुत ही जल्द यहां संपन्न होगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Pages