बीएनएमयू के प्रतिकुलपति डॉ. फारुक अली को चैन्नई में भारत रत्न मदर टेरेसा गोल्ड मैडल अवार्ड से गया नवाजा - News Express Now :: Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News, | हिन्दी न्यूज़ लाइव

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

बुधवार, 27 जून 2018

बीएनएमयू के प्रतिकुलपति डॉ. फारुक अली को चैन्नई में भारत रत्न मदर टेरेसा गोल्ड मैडल अवार्ड से गया नवाजा

संपादक- आर. कुमार
बीएन मंडल विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति प्रो डॉ. फारुक अली को इस वर्ष चेन्नई में भारत रत्न मदर टेरेसा गोल्ड मेडल अवार्ड से नवाजा गया। इस क्षेत्र में पूरे देश से पांच लोगों को यह अवार्ड दिया गया है। वहीं बिहार से प्रोवीसी को यह पुरस्कार मिला। चेन्नई से अवार्ड लेकर मंगलवार को विवि लौटे प्रतिकुलपति को कुलपति प्रो डॉ अवध किशोर राय ने फूल मालाओं से सम्मानित किया। मौके पर कुलपति ने कहा कि प्रोवीसी ने देश की पटल पर बीएनएमयू का मान-सम्मान बढ़ाने का काम किए हैं। विवि से मिली जानकारी के अनुसार ग्लाेबल इकोनॉमिक प्रोग्रेस एण्ड रिसर्च एसोसिएशन, चेन्नई के ओर से विगत 23 जून को सार्वजनिक सेवा दिवस के अवसर पर प्रोवीसी को भारत रत्न मदर टेरेसा गोल्ड मेडल से सम्मानित किया गया। यह अवार्ड प्रोवीसी को मद्रास हाई कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश स्वामी दरई के हाथों प्रदान किया गया। समाराेह में तमिलनाडु मानवाधिकार आयोग के सदस्य भी उपस्थित थे।



अवार्ड पाकर लौटने पर प्रतिकुलपति ने बताया कि शिक्षा के विस्तारण तथा समाज के कमजोर वर्गों के लिए उनके द्वारा किए गए सराहनीय कार्यों के प्रतिफल के रूप में यह अवार्ड दिया गया है। उन्होंने कहा कि शिक्षा के विस्तारण में पोषण की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। इसमें पोषण संघ भागलपुर चैप्टर के संयोजक का कार्य उल्लेखनीय रहा। इससे पूर्व इसी वर्ष प्रोवीसी डॉ. फारूक अली को बिहार दिवस के मौके पर अंग गौरव, पटेल फाउंडेशन की ओर से लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड, विवेकानंद केंद्र कन्याकुमारी की अोर से नागरिक सम्मान, सांप्रदायिक सौहार्द के लिए 2012 में राजा राम मोहन राय मेमोरियल अवार्ड सहित दर्जनों सम्मान मिल चुका हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Pages