मुंबई इलाज के लिए रवाना हुए लालू, साथ में बेटी मीसा और बेटा तेजप्रताप - News Express Now :: Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News, | हिन्दी न्यूज़ लाइव

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

मंगलवार, 19 जून 2018

मुंबई इलाज के लिए रवाना हुए लालू, साथ में बेटी मीसा और बेटा तेजप्रताप

कई तरह की बीमारियों से जूझ रहे चारा घोटाले में सजायाफ्ता राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव एक बार फिर इलाज के लिए मुंबई रवाना हुए। उनके साथ उनकी बेटी मीसा भारती और पुत्र तेजप्रताप भी हैं। मेडिकल आधार पर छह सप्ताह की जमानत पर रांची जेल से छूटे राजद प्रमुख लालू प्रसाद का इलाज मुंबई के एशियन हार्ट इंस्टीट्यूट में किया जा रहा है। 

दरअसल, डॉक्टरों ने लालू यादव के फिस्टुला का ऑपरेशन जरूरी बताया है। उसके बाद किडनी का इलाज होगा। 
राजद के राष्ट्रीय महासचिव एवं लालू प्रसाद के करीबी भोला यादव के मुताबिक डॉक्टरों ने हृदय एवं खून की जांच में इन्फेक्शन पाया है। इससे बचने के लिए फिस्टुला का आपरेशन जरूरी बताया है। 



69 वर्षीय लालू को 23 मई को मुंबई के बांद्रा स्थित एशियन हार्ट इंस्टीट्यूट में भर्ती कराया गया था। अस्पताल के सात डॉक्टरों की टीम ने उनका इलाज किया है। चारा घोटाले में रांची की होटवार जेल में बंद लालू को रांची हाईकोर्ट ने इलाज के लिए छह हफ्ते की जमानत दी है। 

हृदय रोग विशेषज्ञ रामाकांत पंडा ने तीन साल पहले लालू की बाइपास सर्जरी की थी। मुंबई में इलाज के बाद डॉक्टरों के परामर्श पर लालू किडनी के इलाज के लिए बेंगलुरू के ग्लोबल हॉस्पिटल जाएंगे। 

लालू प्रसाद के स्वास्थ को देखते हुए व्हील चेयर की व्यवस्था की गयी थी। लालू प्रसाद एयरपोर्ट पर पहुंचने के बाद गाड़ी से उतर कर व्हील चेयर से ही गंतव्य के लिए प्रस्थान किया। इस मौके पर पट हवाई अड्डा पर काफी संख्‍या में राजद समर्थक मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Pages